बेगूसराय : बेगूसराय में अपने ही चचेरे भाई के प्यार में पागल एक विवाहिता ने प्यार पाने में नाकाम होने पर गले में फंदा डालकर आत्महत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना बरौनी थाना क्षेत्र के पपरौर गांव की है। मृतका की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के पपरौर गांव की रहने वाले मंगल पंडित की लगभग 20 वर्षीय पुत्री शिल्पी कुमारी के रूप में हुई है।
इस घटना के संबंध बताया जाता है कि शिल्पी कुमारी का अपने ही पड़ोस में रहने वाले अपने चचेरे भाई सें प्रेम-संबंध कोचिंग जाने के दौरान शुरू हो गया था। घर और आस पड़ोस के लोगों को इसकी खबर लगते ही परिवार के लोगों ने लोकलाज को देखते हुए शिल्पी की शादी दिल्ली में रहने वाले एक युवक से कर दी गई थी। परिवार को यह उम्मीद थी कि शादी के बाद सबकुछ ठीक ठाक हो जाएगा। शादी के बाद भी प्यार में पागल शिल्पी लगातार अपने चचेरे भाई के संपर्क में रही और लगातार उससे मोबाइल पर बातचीत करती रही। पति और ससुराल वालों को इसकी खबर लगते ही पति ने नैहर वालों को इसकी सूचना दी। लड़की को मायके में छोड़कर उसके साथ रहने से इंकार कर दिया। जिसके बाद लड़की मायके में ही रहने लगी। लड़की को उम्मीद थी कि वो अपने चचेरे भाई से शादी कर लेगी पर सामाजिक ताना बाना और हिंदू में अपने ही रिश्तेदार से शादी करने से लड़की के परिजन काफी नाराज थे।
यह भी देखें :
वहीं परिवार के लोगों ने किसी भी कीमत पर इस शादी से इंकार कर दिया। इस बात से नाराज होकर लड़की ने गले में फंदा डालकर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताते चलें कि लड़की पांच बहनों में चौथी थी। इस संबंध में भाई ने अपने चचेरे भाई पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी बहन को प्रेम जाल में फंसाकर उसकी जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया है। अपने आवेदन में लड़का ने अपनी बहन द्वारा उनलोगों पर मारपीट करने का झूठा आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की धमकी भी दी है। इस संबंध में उनलोगों पर मारपीट का आरोप भी लगाया गया है। फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े : BPSC री-एक्जाम को लेकर पप्पू के समर्थन में उतरे अलग-अलग जिले के लोग
अजय सिंह की रिपोर्ट
















