आरा : भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव मोड़ के समीप सोमवार की रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार रोहतास निवासी युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार, मृतक रोहतास जिला के काराकाट थाना क्षेत्र के चौगाई गांव निवासी स्व. सत्येंद्र राम का 21 वर्षीय पुत्र रवि कुमार है एवं वह पेशे से मजदूर था।
इधर, मृतक के बड़े भाई ऋषि राम ने बताया कि सोमवार की शाम वह बाइक से अपने गांव से तरारी थाना क्षेत्र के तरारी गांव अपनी मौसी लखरानो देवी के घर कुछ काम से आया था। सोमवार की रात जब वह वापस बाइक से घर लौट रहा था। उसी दौरान महादेवपुर गांव मोड़ के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
यह भी पढ़े : फास्ट फूड्स दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
यह भी देखें :
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट