Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर 9 करोड़ का हाइड्रोपोनिक व चरस बरामद

गया : गया-बोधगया मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर सीमा शुल्क के अधिकारियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के सामान की जांच के दौरान एक यात्री के सूटकेश से 8.360 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड्स (मारिजुआना) एवं 1.00 किलोग्राम चरस को बरामद किया गया है। मादक द्रव्यों एवं मनोत्तेजक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम-1985 के तहत जब्त कर लिया गया एवं एक महिला यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जब्त किए गए हाइड्रोपोनिक वीड्स (मारिजुआना) एवं चरस का कुल अनुमानित मूल्य रुपए 8.56 करोड़ रुपए है। इस बात की पुष्टि कस्टम के बिहार-झारखंड कमिश्नर डॉ. यशोवर्धन पाठक ने की है।

उन्होंने बताया कि बीते दिनों 29 दिसंबर को भी कस्टम के अधिकारियों ने गया एयरपोर्ट से आठ करोड़ से अधिक के मारिजुआना बरामद किया था। साथ ही एक यात्री को भी गिरफ्तार किया गया था। जानकारी के मुताबिक, सीमा शुल्क अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया के अधिकारियों ने विदेश से आने वाले यात्रियों के सामानों के जाँच के दौरान बैंकॉक और थाईलैंड से आने वाले विमान संख्या TG 327 के एक महिला यात्री चेनचीरा दनफायू के सूटकेश के स्कैन के दौरान कुछ संदेहास्पद सामान दिखा। इसके बाद सूटकेश को खुलवाकर जांच किया गया।

यह भी देखें :

जांच में सूटकेश में प्लास्टिक पाउच में हाइड्रोपोनिक वीड्स (मारिजुआना) एवं चरस को छुपा कर रखा गया था, जिसे अधिकारिओं ने जब्त कर लिया। चेनचीरा दनफायू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। चेनचीरा दनफायू मूलतः थाईलैंड की रहने वाली हैं। यह कार्रवाई पिंकी कुमारी संयुक्त आयुक्त सीमा पटना के नेतृत्व में सीमा शुल्क अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डा गया के सहायक आयुक्त, अधीक्षकों एवं निरीक्षकों के द्वारा की गई। इस बात की छानबीन की जा रही है कि उक्त हाइड्रोपोनिक वीड्स (मारिजुआना) एवं चरस कहां ले जाया जा रहा था एवं इसके तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं।

यह भी पढ़े : मकर संक्रांति को लेकर तिलकुट का परवान चढ़ा, खास्ता तिलकुट की मांग विदेशों तक

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe