Bishunpur: थाना क्षेत्र के सेरका गांव में मंगलवार देर शाम 23 वर्षीय युवक बबलू खेरवार का शव धरधरी जलप्रपात से बरामद किया गया। मृतक की नानी अजलइत देवी ने बताया कि बबलू नहाने जाने की बात कहकर घर से निकला था और घर नहीं लौटा।
Bishunpur: रधरी जलप्रपात में मिला शव
इसके बाद परिवार और ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। अचानक गांव के चरवाहों ने सूचना दी कि धरधरी जलप्रपात में एक शव है। इस पर बिशुनपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला।
Bishunpur: नहाने के दौरान गिरने से मौत की आशंका
प्रारंभिक जांच से यह संकेत मिलता है कि बबलू नहाने के इरादे से झरने के निकट गया था। इस दौरान पैर फिसलने से वह पानी में गिर गया। सिर में चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सुंदरम केशरी की रिपोर्ट