मोतिहारी : चैलहा हाल्ट – एक तरफ केंद्र की सरकार रेलवे के विकास को लेकर राशि खर्च करती है। मोतिहारी जिले का एक ऐसा भी रेलवे हाल्ट है जहां पर टिकट नहीं कटने की वजह से रेलवे को प्रत्येक वर्ष लाखों रुपए की राजस्व का नुकसान हो रहा है। मामला मोतिहारी का है। मोतिहारी के चैलहा हाल्ट पर आने-जाने के लिए पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होता है लेकिन यात्री ट्रेन की टिकट के लिए 10 किमी दूर सेमरा और मोतिहारी रेलवे स्टेशन जाकर टिकट कटवाते हैं।
चैलहा हाल्ट :
आपको बता दें कि कई यात्रियों को बिना टिकट के ही यात्रा करना उनकी मजबूरी बन जाती है। क्योंकि इस हाल्ट पर टिकट काटने का काउंटर तो है लेकिन काउंटर कई वर्षों से बंद है। काउंटर पर ताला लगा हुआ है। स्थानीय लोग लगातार रेलवे प्रशासन से टिकट काउंटर को खुलवाने की गुहार लगा रहे हैं। टिकट काउंटर नहीं खुलने से टिकट नहीं कटता है और रेलवे को लाखों रुपए का राजस्व का नुकसान होता है। रेल यात्री ने रेलवे प्रशासन से टिकट काउंटर खोलने की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़े : ऐतिहासिक सीता कुंड पर्यटक स्थल के रूप में जल्द होगा विकसित
यह भी देखें :
सोहराब आलम की रिपोर्ट