बेगूसराय : बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। जहां बैखौफ अपराधियों ने एक युवक की पीट-पीटकर निर्मम तरीके से हत्या कर शव को बहियार में फेंक दिया है। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं युवक की हत्या के बाद इलाके में दहशत उत्पन्न हो गया है। यह पूरा मामला लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बहियार की है। बताया जा रहा है कि आज सुबह जब लोगों ने बहियार के तरफ शौच करने के लिए गया तो देखा एक अज्ञात युवक का शव बहियार में पड़ा हुआ है। तभी इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने लोहिया नगर थाना पुलिस को दी। मौके पर लोहिया नगर थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
हालांकि लोगों का कहना है कि किसी अपराधी ने युवक को बेहरमी में से पीट-पीटकर हत्या कर शव बहियार में फेंक दिया है।हालांकि शव के पास से एक मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त अवस्था में पुलिस ने बरामद किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं मृतक युवक के शरीर पर कई जगह चोट का भी निशान भी देखा गया है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने युवक को बेहरमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी है। हालांकि इस घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ लगी हुई है।
यह भी पढ़े : अपराधियों ने की जमकर गोलीबारी, चिमनी पर काम कर रहे मजदूर की मौत
यह भी देखें :
अजय सिंह की रिपोर्ट