Nawada DM ने X पर पोस्ट किया तो लोग लेने चुटकी, किसी ने विद्यालय को कहा योजनालय तो किसी ने…

Nawada DM

पटना: राज्य इन दिनों भीषण शीतलहर की चपेट में है। शीतलहर को देखते हुए राज्य के सभी जिलों में कक्षा 8 तक के बच्चों को छुट्टी दे दी गई है जबकि कक्षा 9 से ऊपर के बच्चों का पठन पाठन जारी है। हालांकि कक्षा 8 तक के स्कूलों में सिर्फ छात्रों को छुट्टी दी गई है जबकि शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को विद्यालय आना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में नवादा के जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने पिछले दिनों अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक स्क्रीन शॉट शेयर किया था।

फोटो में लिखा है ‘रहिमन छुट्टी कीजिये, अब ठण्ड बर्दाश्त ना होय! पर ऐसी छुट्टी ना दीजिये, मात्र अध्यापक उपस्थित होय!’ नवादा के डीएम ने इस व्यंग्य को शेयर करते हुए लिखा था कि एक ग्रुप में जैसा कि मिला। अब डीएम के इस पोस्ट के बाद लोग तरह तरह के रिप्लाई करने लगे हैं। एक यूजर ने विद्यालय को योजनालय बताते हुए लिखा है कि पहले विद्यालय हुआ करता था, जब विद्यार्जन नहीं होता था तो सबकी छुट्टी होती थी। येन केन प्रकारेण अब ये योजनालय हो गया है, और शिक्षक अन्य विभागों की तरह कर्मी हो गए हैं, योजना चलती रहनी चाहिए। मगर दुःख की बात है कि इससे शिक्षा का ह्रास ही हो रहा है, वनिस्पत लाभ के।

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि वह भी क्या दिन थे जब सुना करते थे कि जिलाधिकारी के अगले आदेश तक विद्यालय बंद रहेंगे। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि बिहार में यही छुट्टी हो रहा है, जिसमें बच्चे छुट्टी पर और शिक्षक विद्यालय में। इसके साथ ही कुछ यूजर्स ने डीएम साहब से गुजारिश की कि ठंड को देखते हुए शिक्षकों को भी छुट्टी दे दीजिये, ठण्ड उन्हें भी लगती है। शिक्षक विद्यालय का कार्य घर पर बैठ कर लेंगे। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘रहिमन निज मन की व्यथा, मन ही राखो गोय। सुनि इठलैहें लोग सब, बांट न लिहे कोय।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-     Beur Jail में चल रही छापेमारी, गड़बड़ी की सूचना पर की जा रही सघन जांच

Nawada DM Nawada DM Nawada DM Nawada DM Nawada DM

Nawada DM

Share with family and friends: