Bihar Jharkhand News | Live TV

महाकुंभ से CM Yogi की भूमाफियाओं को दो टूक : देर-सबेर खाली करनी ही होगी भूमि…

प्रयागराज : महाकुंभ से CM Yogi की भूमाफियाओं को दो टूक : देर-सबेर खाली करनी ही होगी भूमि…। महाकुंभ 2025 के भव्य शुभारंभ से पहले मेला क्षेत्र महाकुंभनगर में दो दिनों के स्थलीय निरीक्षण के क्रम में शुक्रवार को CM Yogi आदित्यनाथ एक बार फिर से अपने चिरपरिचित तेवरों वाले अंदाज में नजर आए।

पूर्व स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी कमला बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण के क्रम में अपने संंबोधन के क्रम में CM Yogi ने बिना अतीक बंधुओं का नाम लिए ही उनके जैसा मंसूबा पालने वालों के लिए अपना कड़ा  संदेश दिया।

CM Yogi ने कहा – ‘…भू माफिया ने प्रयागराज में जो सैकड़ों एकड़ भूमि कब्जाई है, उसे खाली करना ही पड़ेगा। सीएम योगी ने प्रयागराज के भूमाफिया को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रयागराज में सैकड़ों एकड़ भूमि पर तमाम भूमाफिया ने कब्जा किया हुआ है। देर सवेर तो इसे खाली होना ही है’।

महाकुंभ में गूंजा जय श्रीराम के जयकारा …CM Yogi के निशाने पर विपक्ष

इससे पूर्व CM Yogi आदित्यनाथ के समाजसेवी कमला बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण वाले कार्यक्रम के मंच पर चढ़ते ही वहां मौजूद भीड़ ने जमकर जय श्री राम, हर हर महादेव, हर हर गंगा मैया, वंदे मातरम का उदघोष किया। इसके बाद तो पूरे रौ में आए CM Yogi ने विपक्ष को भी जमकर निशाने पर लिया।

CM Yogi ने कहा – ‘… 2019 कुम्भ के पहले कुछ लोग भारत की आस्था, उसके सम्मान की कोई कीमत नहीं समझते थे। उन लोगों ने कुम्भ को गंदगी, अव्यवस्था और भगदड़ का पर्याय बनाया था। उनके लिए यह सबक होना चाहिए। कुम्भ इस बार आस्था और आधुनिकता के महासमागम के साथ दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक आयोजन से जुड़ने जा रहा है।

…दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आबादी इस महाआयोजन की साक्षी बनेगी। 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु यहां आएंगे। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में 2019 का कुम्भ स्वच्छता का प्रतिमान बना था। आज त्रिवेणी संगम को भी शुद्ध जल उपलब्ध हो रहा था। 2025 में और बेहतर व्यवस्था देखने को मिल रही है। 2019 में यहां पर कुल 1.15 हजार टॉयलेट बन पाए थे, इस बार ये 1.5 लाख से अधिक बन चुके हैं।

…कुम्भ स्वच्छ और सुरक्षित भी रहे इसकी भी पुख्ता व्यवस्था की गई है। कुल मिलाकर महाकुम्भ 2025 अब तक के सभी कुम्भ पर्वों से अधिक दिव्य और भव्य होगा। इस महाकुम्भ में आस्था और आधुनिकता का समागम होगा और यह समागम प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कैसे खुशहाली ला सकता है, इसका उदाहरण भी बनेगा’।

महाकुंभ 2025 के शुभारंभ से पहले शुक्रवार को प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ का अंदाज।
महाकुंभ 2025 के शुभारंभ से पहले शुक्रवार को प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ का अंदाज।

CM Yogi बोले – महाकुंभ को लेकर भी लोगों के अंतर्मन में है अयोध्या वाला ही है भाव…

इसी क्रम में CM Yogi आदित्यनाथ ने आगे कहा कि – ‘…लोगों के अंतर्मन में जो भाव अयोध्या के लिए था, वही भाव आज महाकुंभ के लिए भी है।  प्रयाग एक पवित्र स्थान है, जहां न केवल मनुष्य, बल्कि पवित्र आत्माएं भी पहुंचती हैं। यही कारण है कि स्वच्छ प्रयाग की कल्पना को साकार करने की दिशा में युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है।

…विगत 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री जी ने 5500 करोड़ की स्थायी परियोजनाओं का लोकार्पण किया। यह स्थायी विकास के कार्य हैं, जो प्रयागराज को नई पहचान देने वाले हैं। पांच कॉरीडोर, प्रयागराज के छत्त्र कहे जाने वाले अक्षयवट का भव्य कॉरिडोर, भारद्वाज आश्रम कॉरीडोर, हनुमान मंदिर कॉरीडोर, प्रभु श्री राम और उनके सखा निषादराज की मिलन स्थली श्रृंगवेरपुर कॉरिडोर और सरस्वती कूप कॉरीडोर को प्रधानमंत्री जी ने लोकार्पित किया है।

…ब्रह्मा जी का यज्ञस्थल दशाश्वमेध घाट व मंदिर, नागवासुकि मंदिर या द्वादशमाधव के मंदिरों का जीर्णोद्धार, प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के अनुभव को अविस्मरणीय बना देगा’।

महाकुंभ को लेकर CM Yogi ने पूर्व सीएम हेमवंती नंदन बहुगुणा और कमला बहुगुणा के योगदानों को किया याद…

कार्यक्रम का संचालन कर रहीं पूर्व सांसद रीता बहुृगुणा जोशी और उत्तराखंड के पूर्व सीएम विजय बहुगुणा की मौजूदगी का उल्लेख करते हुए CM Yogi आदित्यनाथ ने स्वर्गीय हेमवंती नंदन बहुगुणा और कमला बहुगुणा के योगदानों का विशेष रूप से जिक्र किया।

CM Yogi ने कहा कि – ‘…साल 2019 के महाकुंभ के दौरान एक शिविर में पहुंचा तो वहां पता चला कि कमला बहुगुणा ने 1954 में ही एक शिविर की शुरुआत की थी, जो आज भी संचालित होता है। यहां खोया-पाया के साथ ही कई प्रकार से श्रद्धालुओं की मदद की जाती है। …बहुगुणा परिवार के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को कौन नहीं जानता…उसे भुलाया नहीं जा सकता।

शुक्रवार को प्रयागराज में सीएम योगी के साथ उत्तराखंड के पूर्व सीएम विजय बहुगुणा और यूपी के पूर्व सीएम के पुत्र शेखर बहुगुणा।
शुक्रवार को प्रयागराज में सीएम योगी के साथ उत्तराखंड के पूर्व सीएम विजय बहुगुणा और यूपी के पूर्व सीएम के पुत्र शेखर बहुगुणा।

…पूर्व स्वतंत्रता सेनानी कमला बहुगुणा के संघर्ष को नहीं भूला जा सकता। कमला बहुगुणा ने बचपन से ही ब्रिटिश शासन के खिलाफ आंदोलन में हिस्सा लिया। आठ साल की उम्र में ही उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ नारे लगाए, जिसके कारण उन्हें ब्रिटिश पुलिस ने प्रताड़ित भी किया। जब उन्होंने घर में अपनी मां से शिकायत की तो मां ने उन्हें और मजबूत किया। मां बोलीं कि यह देश की आजादी के लिए संघर्ष का हिस्सा है और हमें इस तरह पिटाई की आदत डालनी होगी। तभी अंग्रेजों से हम अपने देश को आजादी दिला पाएंगे।

…हेमवती नंदन बहुगुणा ने मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के पद पर रहते हुए भी कभी भौतिक संपत्ति की चाह नहीं की। वे यहीं प्रयागरा में किराए के मकान में रहते थे, जबकि वे आसपास के सभी घर खरीद सकते थे। उनकी यही विशेषता बहुगुणा परिवार को यादगार बनाए रखेगी’। 

CM Yogi आदित्यनाथ के संबोधन से ऐन पहले अपने भाषण में उत्तराखंड के पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने कहा कि – ‘…मैं विदेश में था। वहीं पर महाकुंभ के जरिए यूपी की बदलती तस्वीर की खबरें आने लगीं। यूपी के विकास की खबरें देश दुनिया में पहुंच रही हैं’। इस दौरान पूर्व सीएम स्व. हेमवंती नंदन बहुगुणा के पुत्र शेखर बहुगुणा, यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आदि उपस्थित रहे।

Follow us on Google News

Related Articles

Video thumbnail
मैट्रिक और इंटर के लाखों छात्र कर रहे एडमिट कार्ड का इंतजार,आख़िर क्यों नाम पर नहीं हो पा रहा फैसला
05:00
Video thumbnail
नामकुम के बाद नगड़ी में दो ह'त्याओं से अपरा'धियों ने दी पुलिस को चुनौती, अब क्या ?
04:17
Video thumbnail
DGP के तौर पर अनुराग गुप्ता की नियुक्ति का विरोध क्यों कर रही बीजेपी, JMM ने भी किया पलटवार
04:32
Video thumbnail
अंग्रेजों के छक्के छुड़ा अभिषेक शर्मा ने ICC रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग,बुमराह,जडेजा हार्दिक No. 1
05:04
Video thumbnail
केंद्र सरकार पर झारखंड के बकाया राशि को ले मंत्री अन्नपूर्णा ने क्या कहा,JPSC,JSSC और JAC को ले बोली
03:12
Video thumbnail
पत्नी कल्पना संग कोलकाता समिट में सीएम हेमंत ने झारखंड को लेकर क्या कहा
04:00
Video thumbnail
क्या आप कभी खाएं हैं बैंगन भरता की सब्जी? अगर नहीं तो जानिए क्या है बैंगन भरता सब्जी की रेसिपी
03:11
Video thumbnail
BJP की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद JMM की पीसी, DGP की नियुक्ति पर जवाब देते कई मुद्दों पर घेरा
12:43
Video thumbnail
JPSC, JAC अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति पर कांग्रेस ने क्या कहा? कब होगी नियुक्ति, दिया जवाब!
05:21
Video thumbnail
20 दिन में दूसरी बार बिहार पहुंचे राहुल.... कर दी बड़ी गलती
21:34
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -