पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) अभ्यर्थियों के साथ प्रशांत किशोर की हाई लेवल मीटिंग शुरू हो गई है। ऐसे में प्रशांत किशोर आगे के आंदोलन के लिए रणनीति तय तय करने में लगे हैं। प्लान क्या हो राज्यपाल के सामने किस तरह से अपने मुद्दों को रखा जाए। इसीलिए बैठक शुरू हो गई है। बता दें कि बैठक में पांच लोगों का डेलिगेशन तैयार हो रही है। यह टीम महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलने जाएगी।
अभ्यर्थियों ने प्रशांत किशोर से आमरण अनशन तोड़ने के लिए अपील किया है। वहीं महामहिम राज्यपाल ने प्रशांत किशोर से अपील की है कि आप अपना आमरण अनशन तोड़े और आगे आप वार्ता करने के लिए हमारे पास डेलिगेशन की टीम भेजें। जिसको लेकर आज प्रशांत किशोर रणनीति तैयार कर रहे हैं और अपने नेताओं के साथ भी बैठकर बातचीत शुरू कर दी है। ऐसे में इस अहम बैठक को कई मायने में देखा जा रहा है। 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर लगातार इनका आंदोलन जारी है।
यह भी देखें :
राज्यपाल से 11 छात्र मिलने जा रहे हैं, कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं – प्रशांत
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि छात्रों के आंदोलन को लेकर लगातार महीने दिन से आंदोलन रथ हैं। मैं भी करीब 12 दिनों से छात्रों के हितों को देखते हुए आमरन अनशन कर रहे हैं। औपचारिक तौर पर 11 छात्र महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलने आज दोपहर दो बजे जा रहे हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि इसमें कोई भी राजनीतिक व्यक्ति नहीं जाएगा यहां तक की खुद प्रशांत किशोर भी नहीं जाएंगे।

यह भी पढ़े : प्रशांत से राज्यपाल ने की अनशन खत्म करने की अपील
महीप राज की रिपोर्ट
Highlights

