मंजेश कुमार
Highlights
Tourist
जम्मू कश्मीर: कश्मीर भारत ही नहीं धरती का स्वर्ग कहा जाता है। ऐसे में कश्मीर का सोनमर्ग अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है लेकिन चाह कर भी ठंड के समय में लोग नहीं जा पाते थे कारण था भारी बर्फबारी के कारण रास्ते बंद हो जाना। लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनमर्ग समेत लद्दाख को पूरे देश से अब सालों भर संपर्कता प्रदान कर दी है। यह संभव हुआ है करीब साढ़े छः किलोमीटर लंबे सुरंग से। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की सुबह कश्मीर पहुंच कर जेड मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया।
इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा और सीएम उमर अब्दुल्ला भी साथ रहे। प्रधानमंत्री ने सुरंग का उद्घाटन करने के बाद इसका निरीक्षण भी किया। इस सुरंग के खुल जाने से अब पर्यटकों के लिए सोनमर्ग और लद्दाख का रास्ता सालो भर खुले रहेंगे। इससे न सिर्फ पर्यटक अब सालों भर खूबसूरत वादियों का आनंद उठाने वहां पहुंच सकेंगे बल्कि स्थानीय लोगों को भी कई सुविधाएं मिलेंगी। इतना ही नहीं अमरनाथ यात्रियों को भी इस सुरंग का फायदा मिलेगा।
उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री ने सुरंग निर्माण करने वाली टीम से भी बातचीत की और उनके कार्यों की सराहना की। बता दें कि जम्मू कश्मीर के गंदेरबल जिला के गगनगीर और सोनमर्ग के बीच करीब साढ़े छः किलोमीटर लंबी सुरंग के निर्माण में करीब 2700 करोड़ रूपये की लागत आई है। इस सुरंग के समानांतर आपात स्थिति से निपटने के लिए करीब 7.5 मीटर चौड़ा एक रास्ता भी बनाया गया है।
उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मेरे लिए यह खुशकिस्मती है कि जब इस सुरंग का शिलान्यास हुआ था तब भी मैं मुख्यमंत्री था और आज उद्घाटन के दौरान भी मैं मुख्यमंत्री हूं। इसके साथ ही टनल निर्माण के दौरान आतंकवादियों के हमले में मारे गए सात मजदूरों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी चर्चा किये बगैर इस टनल की चर्चा अधूरी होगी। हम उनकी क़ुरबानी नहीं भूल सकते हैं।
इस दौरान सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी की यहां उपस्थिति इस बात का गवाह है कि हम यहां अशांति फ़ैलाने वाले लोगों को कभी भी सफल नहीं होने देंगे। सीएम ने जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की भी चर्चा की। वहीं एलजी मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर को अमावस से निकाल कर विकास की ओर ले जाने का काम प्रधानमंत्री ने किया है। आज जम्मू कश्मीर की चर्चा टेररिज्म के लिए नहीं टूरिज्म के कारण है। इस टनल से सामाजिक और आर्थिक व्यवस्था में बढ़ोतरी होगी। 2026 तक जोजिला का निर्माण भी हो जाएगा और लेह तक कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 के दौरान 45 करोड़ श्रद्धालुओं को स्नान करवाने का है योगी सरकार का संकल्प
Tourist Tourist Tourist Tourist Tourist