औरंगाबाद: औरंगाबाद में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत होने की जानकारी इलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मृतक की पहचान रोहतास जिला के मोरसराय के अनिरुद्ध सिंह के पुत्र अनिल कुमार सिंह के रूप में की गई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है वहीं पुलिस जांच करने की बात कह रही है।
Highlights
घटना औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र के पटना कैनाल नहर के समीप की है। मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब दस बजे के करीब गोली चलने जैसी दो बार आवाज आई जिसके बाद वहां एक व्यक्ति का शव देखा गया। बताया जा रहा है कि मृतक का एक आंख फूटा हुआ है जबकि उसके सीने पर घाव का निशान है। घटना के बाद आसपास के इलाकों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
लोगों का कहना है कि बेख़ौफ़ अपराधी दिनदहाड़े हत्या की घटना को अंजाम दे कर फरार हो गए। मामले में बारुण थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि बारुण से दाउदनगर जाने वाली सड़क पर एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान हो गई है फ़िलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद व्यक्ति की मौत का मामला स्पष्ट हो सकेगा।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- DGP के निर्देश पर पटना पुलिस की कार्रवाई तेज, इनामी कुख्यात को…
औरंगाबाद से धीरेंद्र पांडेय की रिपोर्ट
Road Road Road
Road