Ranchi : मुख्य सचिव का निर्देश, कोल ब्लॉक शुरू करने में आ रही समस्या का जल्द करे समाधान…

Ranchi : मुख्य सचिव अलका तिवारी ने सरकार द्वारा आवंटित सभी 34 कोल ब्लॉकों को शुरू करने में आ रही समस्या के समाधान का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जितनी जल्द ये कोल ब्लॉक शुरू होंगे, उतनी ही जल्दी उस इलाके में आर्थिक गतिविधियां शुरू होंगी। इससे जहां रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे, वहीं राज्य सरकार के राजस्व में भी इजाफा होगा। उन्होंने सभी संबंधित पक्षों को इसके लिए युद्धस्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया। वह अपनी अध्यक्षता में बुधवार को आवंटित कोल ब्लॉकों को शुरू करने में आ रही समस्या के समाधान को लेकर समीक्षा कर रही थीं।

Ranchi : मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कोल ब्लॉकों में आ रहे समाधान को लेकर समीक्षा बैठक

समीक्षा के दौरान पाया गया कि अधिकांश आवंटित कोल ब्लॉकों को शुरू करने में जमीन अधिग्रहण, रेट की गणना, मुआवजा, फॉरेस्ट क्लियरेंस, भूमि हस्तांतरण, कोल ब्लॉक की जमीन से गुजरने वाले नाला, नदी और सड़क को लेकर समस्या आ रही है। कुछ जगहों पर विधि व्यवस्था की भी समस्या सामने आई। मुख्य सचिव ने सभी संबंधित उपायुक्तों को निर्देश दिया कि इन समस्याओं का समाधान एक समयसीमा के भीतर करें।

समीक्षा के दौरान ही 34 में से 4 कोल ब्लॉक पलामू का राजहारा, लातेहार का तुबेद, हजारीबाग जिला में स्थित बदाम और मोइत्रा जेएस डब्ल्यू से अविलंब खनन करने की स्थिति स्पष्ट हो गयी। ये कोयला खदान सप्ताह भर के भीतर ऑपरेशनल हो जायेंगे। वहीं अन्य 9 कोल ब्लॉकों की समस्या का भी समाधान लगभग कर लिया गया। इनका ऑपरेशन भी यथाशीघ्र होने की संभावना है। बाकी बचे अन्य कोल ब्लॉकों को लेकर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि इनकी समस्या का भी समाधान कर जितनी जल्द हो सके उसे ऑपरेशनल करें।

34 में से 4 कोल ब्लॉक शीघ्र होंगे शुरू, 9 की समस्याओं का हल भी यथाशीघ्र

मुख्य सचिव ने आवंटित कोल ब्लॉकों के प्रतिनिधियों को भी निर्देश दिया कि वे ससमय संबंधित विभागों और जिला प्रशासन को जरूरी कागजात उपलब्ध करायें। प्रशासन के साथ समन्वय कर कोल ब्लॉकों को ऑपरेशनल करने में आ रही समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा कि जहां विधि व्यवस्था की समस्या है, वहां लोगों के बीच सद्भावना और सौहार्द विकसित करें।

कोल कंपनियां साइट पर ऑफिस खोलें और कॉरपोरेट सोशल रिसपांसबिलिटी (सीएसआर) के तहत कार्य करें और लोगों को विश्वास में लेकर जरूरी औपचारिकता पूरी करते हुए खनन की प्रक्रिया शुरू करें। वहीं स्टेट पीएसयू के कोल ब्लॉकों को शुरू करने में आ रही समस्या के समाधान के लिए उन्होंने संबंधित सरकारी अधिकारियों को अतिरिक्त सक्रियता के साथ काम करने पर बल दिया।

मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न समीक्षा बैठक में वन एवं पर्यावरण सचिव अबू बक्कर सिद्दिकी, वित्त सचिव प्रशांत कुमार, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव चंद्रशेखर, खान सचिव जितेंद्र सिंह, खान निदेशक राहुल सिन्हा एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राजीव लोचन बख्शी समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

रांची से मदन सिंह की रिपोर्ट—

Video thumbnail
बिहार चुनाव: जोकीहाट फिर ओवैसी की या फिर तस्लीमुद्दीन परिवार की? वाल्मीकि नगर में कौन भारी ?
00:00
Video thumbnail
PM मोदी ने कहा बिहार में जन औषधि केंद्र से 2000 करोड़ की बचत | PM Modi Bihar Visit | #shorts
00:20
Video thumbnail
IB अधिकारी का पार्थिव शरीर पहुंचा एयरपोर्ट, नेता प्रतिपक्ष और राज्यसभा सांसद ने दी श्रद्धांजली
03:46
Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सड़क पर उतरे JLKM नेता देवेंद्र महतो ने क्या कहा सुनिए
04:48
Video thumbnail
बोले राजेश कच्छप, पहलगाम आतंकी हमले पर काँग्रेस केन्द्र सरकार के साथ, कहा- 'कहां गया 56 इंच का सीना'
04:35
Video thumbnail
पहलगाम पर PM मोदी का कड़ा प्रहार, कहा- आतंकवाद की जमीन को ख... | Breaking News
05:59
Video thumbnail
जोकीहाट सीट पर ओवैसी की पतंग फिर उड़ेगी या.. पिता तस्लीमुद्दीन की विरासत पर दो भाई होंगे आमने सामने?
18:03
Video thumbnail
पहलगाम हमले के बाद केंद्र का पाकिस्तान पर बड़ा ऐक्शन, BJP प्रवक्ता अजय शाह का इरफान अंसारी पर हमला
11:56
Video thumbnail
आतंकी हमले पर राँची के युवक की ने ये क्या कह दिया..
01:06
Video thumbnail
"हमले की साजिश रचने वालों को..." #narendramodi #shorts #viral #22scope #terroristattacks #pmmodi
00:48