Ranchi: दो बहनों के लापता होने का हुआ खुलासा, पांच गिरफ्तार

Ranchi

Ranchi: हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र से दो बहनों के लापता होने के मामले का रांची पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ranchi: दो बहनों के लापता होने का खुलासा

मामले को लेकर सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों लड़की ट्रेन से ट्रैवल कर रही थी। इसको लेकर दोनों की खोज को लेकर कई ट्रेनों को सर्च किया गया। मुख्य आरोपी कर्नाटक का रहने वाला है।

मुख्य आरोपी का कहना है कि वह प्रेम संबंध में रांची से दोनों बहनों को ले गया था। पुलिस को दिगभ्रमित करने के लिए झूठा ऑडियो बनाया। 5 जनवरी को ही मुख्य आरोपी रांची पहुंचा था। हालांकि मामले को लेकर दोनों बहनों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

Share with family and friends: