Police
पटना: बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर दुबारा परीक्षा लिए जाने की मांग को लेकर जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर (PK) पिछले दो जनवरी से अनशन पर थे जिसे अब उन्होंने खत्म कर दिया है। अनशन तोड़ने के बाद प्रशांत किशोर ने प्रेसवार्ता कर कहा कि उन्होंने अनशन समाप्त किया लड़ाई नहीं। अब वे छात्रों के मुद्दे के साथ ही राज्य सरकार की सभी खराब नीतियों के विरुद्ध सत्याग्रह करेंगे।
Highlights
प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्होंने लक्ष्य रखा है कि आठ सप्ताह में वे एक लाख युवाओं को प्रशिक्षित कर राज्य के विभिन्न हिस्सों में लोगों को जागरूक करने के लिए भेजेंगे। उन्होंने कहा कि अब तक लोग जाति और धर्म के देख कर वोट देते थे। अभी बिहार में कम से कम एक लाख से अधिक लोग शराबबंदी कानून की वजह से जेल में बंद हैं और उनमे से अधिकतम लोग पिछड़े वर्ग से हैं। हम उनकी लड़ाई लड़ेंगे।
राज्य में किसी भी गलत नीति का विरोध करने के बाद सरकारी काम काज में बाधा डालने के आरोप में लोगों को जेल भेज दिया जाता है। इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने 6 जनवरी को प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सभी लोग तैयार हो जायें, दो दिनों के अंदर उनके खिलाफ कोर्ट में और मानवाधिकार आयोग में क्रिमिनल रिट दायर करेंगे।
प्रशांत किशोर ने कहा कि हम किसी को छोड़ेंगे नहीं। प्रशासन ने हमें गांधी मैदान से हटाया तो हमें मां गंगा की गोद में आ कर हम बैठ गए। इस दौरान प्रशांत किशोर ने हाई कोर्ट का निर्णय छात्रों के हित में आने का भरोसा जताया और कहा कि सरकार ने इनके साथ गलत किया है लेकिन न्यायालय इनके साथ न्याय जरुर करेगा।
इस दौरान प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार के 13 करोड़ लोगों का नेतृत्व कर रहे हैं। इसलिए मैं मांग करता हूं कि नीतीश कुमार की मानसिक स्वास्थ्य जांच की जाये और मामले में सरकार एक मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक करे कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक है। पिछले दो वर्षों से यह कहा जा रहा है कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है इसलिए यह जरुरी है कि लोगों को यह बताया जाये कि उनके मुखिया स्वस्थ हैं या नहीं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- PK ने गंगा स्नान और हवन के बाद खत्म किया अनशन, कहा ‘हम जारी रखेंगे…’
पटना से महीप राज की रिपोर्ट
Police Police Police Police Police