Dhanbad: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत आज श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट महिला महाविद्यालय (एसएसएलएनटी) कॉलेज में बच्चों और शिक्षकों के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दन, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी तथा पुलिस उपाधिक्षक यातायात अरविंद कुमार सिंह ने बच्चों एवं शिक्षकों को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
Dhanbad: सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता
सभी को कहा गया कि पहले अपने आप से यातायात के नियमों का पालन करना शुरू करे। साथ ही अपने परिवार एवं मित्र को भी इसके लिए जागरूक करें। इसके बाद बच्चों एवं शिक्षकों के बीच बुकलेट बांट कर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। वहीं अभियान की दूसरी कड़ी में रणघीर वर्मा स्टेडियम में जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, पुलिस उपाधिक्षक यातायात अरविंद कुमार सिंह, मोटरयान निरीक्षक अभय कुमार एवं स्थानीय लोगों के द्वारा पतंग उड़ाकर सभी को सड़क सुरक्षा का पालन करने का संदेश दिया गया।
मौके पर मोटरयान निरीक्षक शुभम कुमार, मोटरयान निरीक्षक हरीश कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार, रोड इंजिनियरिंग एनालिस्ट अमरेश कुमार, आईटी देवेंद्र कुमार, ट्राफिक पुलिस कर्मी उपस्थित थे।