लखीसराय: राज्य में ठंड के प्रकोप को देखते हुए लखीसराय में लायंस क्लब ने जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया। लायंस क्लब के कार्यकर्ताओं ने किउल रेलवे स्टेशन के समीप झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोगों के बीच जा कर कंबल का वितरण किया। कंबल वितरण में स्थानीय रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर लायंस क्लब के चार्टर मेंबर डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारा प्रयास समाज के वंचित वर्ग को सहायता और सहारा प्रदान करना है। यह पहल हमारी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाने का एक छोटा सा प्रयास है। साथ ही ये भी आश्वासन दिया कि जब जब ऐसे जरूरतमंदो को किसी प्रकार की आवश्यकता पड़ेगी तो लायंस क्लब हमेशा मदद हेतु तात्पर्य रहेगा। क्लब के अध्यक्ष संजीव स्नेही ने कहा कि लायंस क्लब लखीसराय हमेशा से सामाजिक कल्याण के लिए समर्पित रहा है और आगे भी समाज सेवा के कार्य करता रहेगा।
क्लब के सचिव संजीव कुमार ने आरपीएफ अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार की सेवा गतिविधियों का आयोजन जारी रहेगा। इस कार्यक्रम में क्लब के सेक्रेटरी संजीव कुमार सहित सदस्यों में रंजन कुमार स्नेही, धर्मेंद्र आर्य, प्रेमचंद कुमार, अरविंद भारती, अमित सिन्हा ने सक्रिय रूप से भाग लिया और इसे सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Patna में बोरे में बंद शव मिलने से सनसनी, पोखर के समीप से हुआ बरामद
लखीसराय से विश्वनाथ गुप्ता की रिपोर्ट
Lions Club Lions Club Lions Club
Lions Club
Highlights