भागलपुर: भागलपुर जिला के सुल्तानगंज थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार भी किया है। डीएसपी चन्द्रभुषण कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब, आर्म्स, मादक पदार्थ आदि की बरामदगी हेतु सघन छापेमारी जारी है।
Highlights
इसी क्रम में सोमवार को गुप्त सूचना मिली कि थाना अंतर्गत मुंशीपट्टी के रहने वाले मुकेश मंडल विकास कुमार एवं सुनील मंडल गांजा की तस्करी करते हैं। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन करते हुए मुकेश मंडल के घर छापेमारी की गई जहां से 61 किलो 150 ग्राम गांजा जप्त घर से किया गया। मौके पर से विकास कुमार एवं सुनील मडंल को गिरफ्तार किया गया। मुकेश कुमार मंडल मौके पर से भागने में सफल रहा। जिसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Purnea में तीन दिवसीय राजकीय सोहराय पर्व शुरू
भागलपुर से श्वेतांबर कुमार की रिपोर्ट
Bhagalpur Bhagalpur
Bhagalpur