Gopalganj के सबेया एयरपोर्ट जल्द होगा चालू, शुरू हुआ बाउंड्री वॉल का निर्माण

Gopalganj के सबेया एयरपोर्ट जल्द होगा चालू, शुरू हुआ बाउंड्री वॉल का निर्माण

गोपालगंज : गोपालगंज के हथुआ स्थित सबेया एयरपोर्ट पर उड़ान सेवाएं जल्द शुरू होने की संभावना है। इसे लेकर रक्षा मंत्रालय और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की बिहार इकाई ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में कल यानी 20 जनवरी को जदयू सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार सुमन ने एयरपोर्ट के चारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। करीब 473 एकड़ क्षेत्रफल में फैले इस एयरपोर्ट के विकास को लेकर केंद्र सरकार ने कदम तेज कर दिए हैं।

सांसद डॉ. सुमन ने जानकारी दी कि सबेया एयरपोर्ट पहले ही घरेलू उड़ान योजना में शामिल किया जा चुका है। इस योजना के तहत एयरपोर्ट को आधुनिक बनाया जाएगा, और सिविल एविएशन मंत्रालय के तहत इसके लिए टेंडर जारी किया जाएगा। इस प्रक्रिया में विभिन्न एयरलाइंस कंपनियां हिस्सा लेंगी, जिसके बाद यहां से उड़ान सेवाएं शुरू हो सकेंगी।

यह भी देखें :

ऐतिहासिक महत्व का एयरपोर्ट

सांसद डॉ. सुमन ने बताया कि यह एयरपोर्ट दूसरे विश्व युद्ध के दौरान 1861 में एक एयरफील्ड के रूप में बनाया गया था। अब यह रक्षा मंत्रालय के अधीन है और इसका कुल क्षेत्रफल 473 एकड़ है। एयरपोर्ट की चारदीवारी के निर्माण के लिए रक्षा मंत्रालय ने चार करोड़ रुपए आवंटित किए हैं, जिसमें से 3.63 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य आज से शुरू हो गया है।

यह भी पढ़े : CM नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत आज पहुंचेंगे Kishanganj, 350 करोड़ की देंगे सौगात

Share with family and friends: