Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

बस पलटने से दर्जनों यात्री घायल, घायलों का चल रहा प्राथमिक उपचार

नवादा: रांची से बिहारशरीफ जा रही मितू ट्रेवल्स नवादा के NH 31 पर पलट गयी. इस सड़क दुर्घटना में बस सवार दर्जनों यात्रियों के घायल होने की सूचना मिली है. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बस के चारों चक्के आसमान की ओर हो गये और बस का ऊपरी भाग जमीन से सट गया. बस रजौली चेक पोस्ट से जैसे ही आगे बढ़ी, इसी बीच नवादा की ओर से टैंक्लोरी आ रही थी. टैंक्लोरी चालक की हरकत के कारण बस चालक को परेशानी हुई और बस ने नियंत्रण खो दिया. बस नियंत्रण खोने के बाद पलट गयी. सूचना मिलते ही अनुमंडलीय अस्पताल रजौली से दो एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची. जिसके माध्यम से जख्मी यात्रियों को प्राथमिक ईलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल रजौली में भर्ती कराया गया है. घायलों का ईलाज डॉ. धीरेंन्द्र कुमार की देखरेख में कराया जा रहा है. कुछ ऐसे यात्री, जिन्हें हल्की चोटें आयी हैं, उनका भी उपचार कराया जा रहा है. घटना में लगभग दो दर्जन लोग घायल हुए हैं. घटना की सूचना के बाद स्थानीय रजौली थाना की पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची है. जो कि घटनास्थल पर शांति व्यवस्था बहाल करने में जुटी है. लेकिन बस पूरी तरह छतिग्रस्त हो चुकी है.

बस पलटने से दर्जनों यात्री घायल, घायलों का चल रहा प्राथमिक उपचार

बताते चलें कि छतिग्रस्त बस मितू ट्रैवल्स रांची से बिहारशरीफ जाने वाली थी. जो कि नवादा, रजौली, बख्तीयारपुर होते हुए पटना में मेल भी देती है.

रिपोर्ट- अनिल शर्मा