CBSE ने परीक्षा में मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों के इस्तेमाल पर लगाई रोक

डिजिटल डेस्क: CBSE ने परीक्षा में मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों के इस्तेमाल पर लगाई रोक। CBSE ने अपनी परीक्षाओं के दौरान अनियमितताओं को रोकने के लिए कई पाबंदियों को नए सिरे से लागू किया है। इस संबंधी CBSE की ओर से आदेश जारी हुआ है। इसके तहत परीक्षा के दौरान मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। इन्हें परीक्षा के लिए अनुचित साधन बताते हुए इनके इस्तेमाल पर दंड का प्राविधान है।

CBSE ने अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर होने वाली सजा का किया ऐलान

CBSE ने शुरू होने जा रही अपनी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आदेश जारी किया है। इसी आदेश में अनुचित साधनों का ब्योरा और इनका इस्तेमाल करने पर परीक्षार्थी को मिलने वाले दंड या सजा का उल्लेख किया गया है। CBSE के मुताबिक, 10वीं और 12वीं की परीक्षा में मोबाइल फोन समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के इस्तेमाल पर रोक रहेगी। अगर कोई छात्र मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ पकड़ा गया, तो उसे दो साल तक परीक्षा के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। अभी ऐसे मामलों में एक साल तक परीक्षा देने पर रोक है।

CBSE ने अफवाह फैलाने वालों पर भी लिया संज्ञान…

CBSE ने इसी के साथ अफवाह फैलाने को भी अनुचित साधनों में शामिल किया है।  पिछले कई वर्षों में छात्रों की ओर से सोशल मीडिया पर परीक्षा को लेकर गलत अफवाहें फैलाने की घटनाएं सामने आती रही हैं। ऐसे में इन्हें रोकने के लिए सीबीएसई ने सोशल मीडिया पर परीक्षा को लेकर अफवाह फैलाने को भी अनुचित साधनों के नियम में शामिल किया है। 

परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएगा CBSE

 CBSE बोर्ड की परीक्षाएं इस साल 15 फरवरी से शुरू होंगी। CBSE के फैसलों की जानकारी मीडिया से साझा करते हुए CBSE के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण उपयोग करने या अपने पास रखने पर छात्र न केवल इस साल, बल्कि अगले वर्ष तक परीक्षा नहीं दे सकेंगे। डॉ. भारद्वाज ने बताया कि इस बार परीक्षा में निष्पक्षता, बेहतर निगरानी और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे होंगे।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img