Saturday, August 9, 2025

Related Posts

Zero Tolerance पर काम कर रही नीतीश सरकार, श्रावणी मेले में हुई थी अनियमितता, अब…

श्रावणी मेला में कांवरिया पथ में कार्य में अनियमितता के पुख्ता प्रमाण। संवेदक और अभियंताओं की मिलीभगत से अनियमितता पर होगी कार्रवाई। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भ्रष्टाचार पर लगाम हमारी प्राथमिकता। कच्ची कांवरिया पथ को सुगम बनाने के वैकल्पिक तरीको पर भी विचार होगा। दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई: विजय सिन्हा

पटना: बांका पथ प्रमंडल अंतर्गत श्रावण माह में सुल्तानगंज से दुम्मा कच्ची कॉवरिया पथ के लगभग 83 किमी में श्रद्धालुओं की पैदल यात्रा के लिए मार्ग में गंगा बालू बिछाई कार्य, लगातार पानी का छिडकाव, रेन कट मरम्मति आदि का कार्य प्रत्येक वर्ष किया जाता है। इस वर्ष कांवरिया पथ पर संवेदकों के द्वारा अनियमितता की बात सामने आई है। अनियमितताओं के मामले में अब विभाग दोषी संवेदक और अधिकारियों पर कार्रवाई का मन बना रहा है।

इस मामले में उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस वर्ष सावन महीने के दौरान मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि कच्ची कांवरिया पथ पर चल रहे कार्यों का लगातार अनुश्रवण किया जाये। समीक्षा के दौरान पाया गया है कि कांवरिया पथ के अनुरक्षण कार्य में निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया गया और सरकारी राशि का दुरूपयोग किया गया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और इस मामले में शामिल अधिकारियों और संवेदकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रक्रिया का पालन करते हुए संवेदक को काली सूची में डाले जाने पर भी विचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि श्रावण महीने में बाबा भोलेनाथ की नगरी देवघर जाने के रास्ते में लगभग 83 किमी का मार्ग बिहार राज्य के अंतर्गत आता है।

प्रत्येक वर्ष इस मार्ग पर गंगा का बालू बिछाने का काम और नियमित रूप से जल छिड़काव किया जाता है। इस पर सरकार बड़ी राशि खर्च करती है। इस मार्ग पर 5 वर्षों के अनुरक्षण की शर्तों के साथ वैकल्पिक स्थायी व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है जिससे श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम हो और प्रत्येक वर्ष की रख रखाव की भी समस्या न हो। साथ ही पूरे पथ में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सोलर लाइट भी लगाया जायेगा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    BJP ने तेजस्वी के मानसिक संतुलन पर उठाया सवाल, मांझी को लेकर कहा…

पटना से अंशु झा की रिपोर्ट
Zero Tolerance Zero Tolerance Zero Tolerance Zero Tolerance

Zero Tolerance

Highlights

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe