रांची: 25 जनवरी को झारखंड के सेक्टर-3 स्थित एचइसी के जेनरल मैनेजर (जीएम) प्रमोद कुमार बेहरा के घर में दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दिया गया।
दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक आरोपी ने उन्हें बंधक बना कर हथियार के बल पर लूटपाट की। जीएम के घर से 40 हजार रुपये और लगभग छह से सात लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने (एक लॉकेट वाला चेन, तीन अंगूठियां और एक मंगलसूत्र) चोरी कर लिये गये। प्रमोद कुमार बेहरा ने धुर्वा थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
बेहरा ने अपनी प्राथमिकी में कहा कि घटना के दिन वह भोजन के लिए घर लौटे थे, तभी आरोपी झूठे बहाने से उनके घर में घुस आए। आरोपी में सौमेंद्र मंडल (आरबीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल एजुकेशन के निदेशक), नीरज कुमार साह (पथरगामा निवासी) और उनके सहयोगी राहुल कुमार, राजेंद्र कुमार महंत समेत अन्य लोग शामिल थे। ये सभी देसी कट्टा और चाकू लेकर आये थे।
आरोपियों ने जीएम को छह घंटे तक बंधक बना कर लूटपाट की। इसके बाद, उन्हें चार खाली गैर-न्यायिक स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया। साथ ही, सौमेंद्र मंडल से 1.25 करोड़ रुपये और नीरज कुमार साह से 36 लाख रुपये कर्ज लेने की बात लिखवाई। आरोपियों ने धमकी दी कि यदि घटना की जानकारी दी गई तो जीएम की जान ले ली जाएगी, और एक महीने के अंदर रकम वापस न की तो वह सोशल मीडिया पर बदनाम कर देंगे।
प्रमोद कुमार बेहरा ने बताया कि उन्हें आरोपियों से पहले से पहचान थी, क्योंकि उन्होंने घर बनाने के लिए सौमेंद्र मंडल और नीरज कुमार साह से करीब 20-22 लाख रुपये का कर्ज लिया था।