Tuesday, July 15, 2025

Related Posts

गलत हरकत से सरस्वती मां व गरीब का घर टूटने से बचा, बड़ा हादसा टला

जमुई : गाने की बोल है सात संमदर पार में तेरे पिछे पिछे आ गए, जुल्मी मेरा काम नाकायाब हो गए। हम यह गाना झाझा थाना के एसआई कुंजबिहारी लंबे समय से पदस्थापित हैं। झाझा थाना में इनकी तुती बोलती है। माफिओं के साथ मधुर संबंध बन गए हैं। बालु माफिया इन्हें भाई कहते हैं। जान लिजिए भाई का इनाम सही समय पर नहीं मिला तो कुंजबिहारी काम तमाम कर देते हैं।

मामला सोनो थाना क्षेत्र के असहनालेबार गांव का जो बेलंबा पंचायत सोनो प्रखंड जिला जमुई का है। असहना लेबार गांव में मां सरस्वती पूजा का पंडाल सजा था। महापुर नदी से बालु उठाब कर के असहानालेबार की और आ रही टैक्ट्रर के डाइवर ने देखा पुलिस की गाड़ी पीछा कर रही है। बालू लदी टैक्ट्रर में बेद्य या अवैध बालू लदा था यह जांच का विषय है। टैक्ट्रर के डाइवर को समझ में नहीं आया एवं टैक्ट्रर को पंडाल में और पंडाल से सटे गरीब के घर में ठोक दिया। फिर एसआई कुंज बिहारी के पुलिस टीम से बच नहीं पाई। टैक्ट्रर डाइवर को इतना मार लगा कि बेचारे डाइवर बयान देने के काबिल नहीं रहे।

ग्रामीणों ने टैक्ट्रर के ड्राइवर झाझा थाना में कई घंटों तक बठाये रखा। जब झाझा थाना के थाना अध्यक्ष एवं सोनो थाना के एडिशनल दारोगा पहुंचे तो समझौता हुआ। नुकसान हुए बाजा, घर और पंडाल का मुआवजा गाड़ी के मालिक को भरने को कहा गया तो तब जाकर लोग शांत हुआ। बताते चलें कि झाझा अनुमंडल पदाधिकारी ने अपने बयान में कहा कि सोनो थाना टीम जा रही है। असहनालेबार गांव क्योंकि सोनो थाना का मामला है, कारवाई होगी। बताते चलें की कार्रवाई हो भी गई, टैक्ट्रर पर एफआईआर हो गई। टैक्ट्रर को झाझा थाना ने अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

यह भी देखें :

फोन से बातचीत में खनन पदाधिकारी ने कहा कि यह मामला हमारे संज्ञान में नहीं है, लेकिन यह हरकत नियमतः गलत है। यह एरिया सोनो थाना में आता है। यह मामला सोनो थाना का अधिकार क्षेत्र में आता है। झाझा थाना के एसआई कुंज बिहारी पहले भी और अभी भी सुर्खियों में रहते हैं। उनकी पहचान कम नहीं रहा है। ऐसे पुलिस कर्मी ज्यादा समय तक एक ही थाना में टिका रहता है। समझिए उनकी चलती कहांःकहां तक होगी। किसे फंसा सकते हैं एवं किसे बचा सकते हैं ये तो देखने बाली बात है।

यह भी पढ़े : RJD के सांसद संजय यादव से रंगदारी मांगने वाला गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग गिरफ्तार

ब्रह्मदेव प्रसाद यादव की रिपोर्ट