पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर चल रहे ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में आज यानी 30 जनवरी को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और हेमा यादव समेत परिवार के पांच सदस्य आरोपी हैं। तेजप्रताप यादव को भी कोर्ट ने समन भेजा है। आरोप है कि लालू ने रेल मंत्री रहते हुए नौकरी के बदले लोगों से जमीन लिखवाई थी।
आपको बता दें कि सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है और 30 सरकारी कर्मचारियों पर मुकदमा चलाने की अनुमति भी मिल गई है। इससे पहले 30 नवंबर को सुनवाई होनी थी, लेकिन टल गई। सात अक्टूबर को सभी नौ आरोपियों को जमानत मिल गई थी। ईडी ने इस साल जनवरी में लालू यादव और तेजस्वी यादव से पूछताछ भी की थी।
यह भी पढ़े : Land For Job Case Update : राउज एवेन्यू कोर्ट में आज सुनवाई, लालू-तेजस्वी के लिए अहम दिन
यह भी देखें :