Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

समस्तीपुर में गरज रहे हैं PM मोदी, कहा- ‘बिहार कह रहा, फिर एक बार NDA सरकार’

समस्तीपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे हैं। शुक्रवार को उनका विमान दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरा। इसके बाद वह समस्तीपुर पहुंचे समस्तीपुर और बेगूसराय में उनकी जनसभा है। पहले वह समस्तीपुर पहुंचे। वहां पर भारत रत्न और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देने उनके गांव पहुंचे। उनको नमन किया। साथ ही इस बीच परिजनों से भी मिलें। इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर सारी तेरी पूरी हो चुकी है। पीएम मोदी के साथ मंच पर सीएम नीतीश कुमार समेत एनडीए के सभी दिग्गज नेता रहेंगे।जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार - पीएम मोदी समस्तीपुर...

Maiya Samman Yojana 2025: इस महीने महिलाओं के खाते में आएंगे ₹5000

झारखंड मैया सम्मान योजना की 15वीं किश्त में महिलाओं के खाते में इस महीने ₹5000 भेजे जाएंगे। लाभार्थी आधिकारिक वेबसाइट से स्टेटस चेक कर सकती हैं।Maiya Samman Yojana 2025 रांची: झारखंड राज्य सरकार ने मैया सम्मान योजना से जुड़ी महिलाओं के लिए इस महीने बड़ी राहत दी है। जिन महिलाओं को पिछली यानी 14वीं किश्त का भुगतान नहीं मिला था, उन्हें इस महीने दो किश्तों का भुगतान एक साथ मिल जाएगा। इसका मतलब है कि ₹5000 सीधे उनके बैंक खातों में जमा होंगे।Key Highlights: झारखंड की मैया सम्मान योजना से महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी जिन महिलाओं को 14वीं...

समस्तीपुर की जनसभा में CM नीतीश ने लालू परिवार पर बोला हमला, कहा- उन लोगों ने महिला के लिए कोई काम किया था?

समस्तीपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे हैं। शुक्रवार को उनका विमान दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरा। इसके बाद वह समस्तीपुर पहुंचे समस्तीपुर और बेगूसराय में उनकी जनसभा है। पहले वह समस्तीपुर पहुंचे। वहां पर भारत रत्न और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देने उनके गांव पहुंचे। उनको नमन किया। साथ ही इस बीच परिजनों से भी मिलें। इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर सारी तेरी पूरी हो चुकी है। पीएम मोदी के साथ मंच पर सीएम नीतीश कुमार समेत एनडीए के सभी दिग्गज नेता रहेंगे।CM नीतीश ने गिनाई NDA सरकार की उपलब्धियां भारत रत्न...

महाकुंभ में भगदड़ हादसे की जांच को मौके पर पहुंचे मुख्य सचिव और डीजीपी

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

प्रयागराज : महाकुंभ में भगदड़ हादसे की जांच को मौके पर पहुंचे मुख्य सचिव और डीजीपी। महाकुंभ 2025 में मौनी अमावस्या पर स्नान के दौरान मची भगदड़ में 30 की मौत और कइयों के घायल होने के पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए गुरूवार को CM Yogi आदित्यनाथ के निर्देश पर दो सदस्यीय उच्चाधिकारिक टीम मौके पर पहुंची।

संगम नोज पर हुई भगदड़ की जांच करने के लिए मुख्य सचिव मनोज कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। उनके साथ बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद हैं। दोनों अधिकारियों ने संगम तट पर पहुंचकर भगदड़ वाले स्थान का जायजा लिया। इस क्रम में वहां बने टॉवर पर चढ़कर मुआयना किया और पुलिस अधिकारियों से घटना की जानकारी ली।

स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल पहुंचे दोनों उच्चाधिकारी

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल का दौरा किया, जहां भगदड़ की घटना में घायल हुए लोग भर्ती हैं। बता दें कि मौनी अमावस्या पर अनियंत्रित भीड़ के दबाव से बैरिकेडिंग टूट जाने के बाद संगम नोज पर रात्रि एक से दो बजे के बीच भगदड़ मच गई। इसमें दम घुटने से 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और जबकि 60 लोग घायल हो गए।

मौनी अमावस्या पर बीते मंगलवार और बुधवार के मध्य की रात हुए भगदड़ हादसे को लेकर जहां शासन और प्रशासन स्तर पर तमाम व्यवस्थाएं की जा रही हैं तो दूसरी ओर इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर हुई है ।जनहित याचिका दाखिल करने वाले याचिकाकर्ता ने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार से मामले में स्टेटस रिपोर्ट मांगे और जिम्मेदार अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दे।

महाकुंभ जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भगदड़ जैसी घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकारों को निर्देश देने के साथ नीति और नियमन की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। एक वकील ने यह जनहित याचिका दायर की है। इसमें यह निर्देश देने की मांग की गई है कि वीआईपी मूवमेंट से आम श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रभावित न हो, उनके लिए कोई खतरा पैदा न हो और महाकुंभ में श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकास के लिए अधिकतम स्थान उपलब्ध कराया जाए।

महाकुंभ में भगदड़ हादसे की जांच को पहुंचे उच्चाधिकारियों के मद्देनजर तैनात पुलिस बल।
महाकुंभ में भगदड़ हादसे की जांच को पहुंचे उच्चाधिकारियों के मद्देनजर तैनात पुलिस बल।

न्यायिक आयोग की टीम महाकुंभ हादसे की जांच को कल करेगी मौका मुआयना

CM Yogi आदित्यनाथ की ओर से महाकुंभ भगदड़ हादसे की जांच के लिए गठित 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग की पहली बैठक गुरूवार को लखनऊ के लालबाग स्थित 10 जनपथ मार्ग वाले कार्यालय में हुई। मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ पर न्यायिक समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति हर्ष कुमार ने कहा कि –‘हमें एक महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपने की उम्मीद है।

…कल सुबह हम साइट निरीक्षण के लिए जाएंगे, और हालांकि हम यह नहीं कह सकते कि इसमें कितना समय लगेगा, हम जल्द से जल्द काम पूरा करने की कोशिश करेंगे… बेहतर सटीकता के लिए साइट निरीक्षण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए… इससे पहले कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी…’।

बता दें कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर संगम त्रिवेणी में पुण्य स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालुओं के सैलाब के दौरान मंगलवार-बुधवार के मध्य रात को मची भगदड़ में 30 की मौत और बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की घटना की जांच न्यायिक आयोग को सौंपी गई है।

CM Yogi आदित्यनाथ के इस फैसले पर तुरंत यूपी सरकार की ओर से आयोग के आधिकारिक तौर पर गठन की घोषणा कर दी गई। CM Yogi की ओर से महाकुंभ में भगदड़ हादसे की जांच न्यायिक आयोग से कराने के आदेश के साथ ही पूरा तंत्र इस समय हरकत में है।

CM Yogi के आदेश पर गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने न्यायिक आयोग के गठन की अधिसूचना जारी कर दी। बताया गया कि यह आयोग घटना के कारणों एवं परिस्थितियों का पता लगाएगा, जिनकी वजह से घटना हुई।

इसके अलावा भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए अपने सुझाव भी देगा। आयोग एक माह में अपनी रिपोर्ट देगा। इसके अलावा पुलिस के स्तर से भी अलग जांच होगी ताकि हादसे के कारणों का पता लगाकर आगामी स्नानों की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके।

महाकुंभ हादसे की जांच को गठित न्यायिक आयोग के सदस्यों की पहली बैठक गुरूवार को लखनऊ में हुई।
महाकुंभ हादसे की जांच को गठित न्यायिक आयोग के सदस्यों की पहली बैठक गुरूवार को लखनऊ में हुई।

महाकुंभ भगदड़ हादसे पर बोले CM Yogi – सवाल उठना स्वाभाविक…

महाकुंभ में हुए भगदड़ हादसे पर मीडिया से मुखातिब होते हुए CM Yogi जहां ब्योरा देने के क्रम में कई बार भावुक दिखे, वहीं उन्होंने हादसे से संंबंधित किसी भी पहलू पर सरकार के बचाव का प्रयास नहीं किया बल्कि सरकार के स्तर पर कहीं न कहीं रही कमी को भी खुलकर स्वीकारा।

CM Yogi ने इस दुखद घटना में मृत लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इससे पहले महाकुंभ हादसे के संबंध में मीडिया से मुखातिब हुए CM Yogi कई बार ब्योरा देने के क्रम में भावुक दिखे और आंखें सजल हो गई थीं।

CM Yogi ने कहा कि –‘… घटना दुखद और मर्माहत करने वाली है। …ये घटना सबक लेने वाली भी है। लिहाजा इसकी न्यायिक जांच कराई जाएगी ताकि पता लगाया जा सके कि आखिर इतनी सतर्कता के बाद हादसा कैसे हुआ।…दुर्भाग्य से इस दौरान जो घटनाएं हुईं, उन पर प्रश्न उठना स्वाभाविक है।

हमने पहले से इतने श्रद्धालुओं के आने के बारे में रणनीति बनाई थी। एहतियात के तौर पर मंगलवार को कई विभागों के प्रमुख सचिव भी प्रयागराज भेजे थे। …यह हादसा भारी भीड़ के द्वारा अखाड़ा मार्ग के बैरिकेडिंग तोड़ने और उससे कूदकर जाने से हुआ, जिसमें 30 लोगों की दुखद मृत्यु हुई है और 36 घायलों का इलाज जारी है।

…बीते मंगलवार शाम 7 बजे से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जाकर स्नान कर रहे थे और तमाम श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त का इंतजार कर रहे थे। यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा उसी दौरान अखाड़ा मार्ग स्थित संगम तट पर हुआ, जिसमें 90 से ज्यादा लोग गंभीर या सामान्य घायल हो गए।

सीएम योगी की फाइल फोटो
सीएम योगी की फाइल फोटो

…महाकुंभ का मुख्य स्नान होने की वजह से प्रयागराज में दबाव बहुत ज्यादा था। सभी मार्ग चोक थे। हादसे के बाद वहां अखाड़ों ने अमृत स्नान ब्रह्म मुहूर्त की जगह अपराह्न में शुरू किया। सभी अखाड़ों और संस्थाओं ने इसमें पूरा सहयोग किया। प्रयागराज में आज 8 करोड़ श्रद्धालुओं का दबाव था। आसपास के जिलों में भी होल्डिंग एरिया बनाकर लोगों को रोका गया था, जिन्हें अखाड़ों का स्नान संपन्न होने के बाद जाने दिया जा रहा है।

…कई मेला स्पेशल ट्रेनें चलाईं, जिनकी संख्या 300 से अधिक थी। 8 हजार से अधिक बसें चल रही हैं। हम बीते मंगलवार रात से ही मेला प्राधिकरण, प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के संपर्क में हैं। जितनी भी व्यवस्थाएं हो सकती थीं, उन सबको वहां तैनात किया गया था।

…हादसे के तुरंत बाद राहत कार्य शुरू कर दिए और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पीएम समेत तमाम केंद्रीय मंत्रियों का सहयोग भी हमें मिलता रहा’। 

Related Posts

Jio Financial Services ने लॉन्च की AI-Generated ब्रांड मार्केटिंग फिल्म “Har...

New Delhi: Jio Financial Services Limited (JFSL) ने दिवाली के अवसर पर एक अनोखी ब्रांड मार्केटिंग फिल्म लॉन्च की है। जिसका उद्देश्य मानव संबंधों,...

JEE Main Exam 2026 की तिथियां घोषित: जनवरी और अप्रैल में...

Desk: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE...

कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर तीसरी बार फायरिंग, कोई...

Desk: कनाडा के सरे शहर में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर गुरुवार तड़के एक बार फिर गोलीबारी की घटना हुई। पुलिस के अनुसार...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel