पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजनीति में परिवारवाद के विरोध में हमेशा ही बोलते रहते हैं लेकिन उनके बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की अटकलें काफी लंबे समय से लगाई जा रही है। 2024 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी निशांत के राजनीति में आने की अटकलें काफी जोर शोर से लगाई जा रही थी। उस दौरान जदयू के कई नेताओं ने भी मांग की थी कि निशांत को जल्द ही राजनीति में लाया जाये।
अब एक बार फिर निशांत के एक राजनीतिक बयान के बाद राजनीति में आने की अटकलें लगाई जाने लगी है। निशांत के राजनीति में आने के सवाल पर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी स्वागत किया है। तेजस्वी ने कहा कि जब हम राजनीति में आये थे तो उस वक्त हमारी पार्टी विपक्ष में थी और बिना किसी पद पर रहते हुए हमने दो दो बार बिहार का दौरा किया और संघर्ष किया।
निशांत से पहले हमारी मुलाकात हो चुकी है और हम जानते हैं कि वे शांत आदमी हैं। वे अगर राजनीति में आना चाहते हैं तो जरुर आएं, उनका स्वागत है। तेजस्वी ने निशांत को राजनीति में आने और संघर्ष करने की नसीहत भी दी। तेजस्वी ने एक बार फिर सीएम नीतीश का स्वास्थ्य खराब होने की बात कही और कहा कि जिस तरह से सीएम नीतीश की तबियत आज कल खराब रहती है ऐसे में निशांत को राजनीति में आना चाहिए।
इस दौरान तेजस्वी ने परिवारवाद के मामले पर भी बोले और कहा कि एनडीए के नेता परिवारवाद पर हमला करते रहते हैं लेकिन अगर देखा जाए तो वर्तमान मंत्रिमंडल में 80 प्रतिशत मंत्री परिवारवादी हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Budget में बिहार को क्या होगा फायदा? CM ने 32 पन्नों में रखी थी मांग
Nishant Nishant Nishant