Giridih: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह मेन रोड में सोलर लाइट लगाने के दौरान करंट लगने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान ऋतिक कुमार राम के रूप में हुई, जो सिहोडीह का ही रहने वाला था।
Giridih: करंट लगने से मजदूर की मौत
बताया जा रहा है कि विधायक मद से सड़क पर सोलर लाइट लगाई जा रही थी। इसी दौरान पोल 11 हजार वोल्ट के तार से छू गया, जिससे पोल में करंट प्रवाहित हो गया। ऋतिक इसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
वहीं घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और मुआवजे की मांग को लेकर बरगंडा चौक जाम कर दिया। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
नमन नवनीत की रिपोर्ट