जहानाबाद : जहानाबाद घोसी हाई स्कूल के मैदान में हम पार्टी द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया। जिसका आयोजन हम पार्टी के नेता अभिषेक रंजन ने किया। जिसमें बड़ी संख्या में हम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में हम पार्टी के संस्थापक सह केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी सहित कई नेता मौजूद रहे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जीतनराम मांझी ने एनडीए को फिर एक बार हड़काया है।
उन्होंने कहा कि अगर चार रोटी में एक रोटी हिस्सा होता है तो हम कोना लेकर नहीं रहेंगे, अपना हिस्सा लेकर रहेंगे। सीट की बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह तो एनडीए गठबंधन के बैठक में तय होगा। मैंने कहा है कि 20 सीट जीतने का दावा कर रहे हैं। इससे अधिक पर हम चुनाव लड़ेंगे हम आम जनता को कह रहे हैं कि 20 सीट जीत कर देंगे तो जनता की हर काम को करवा सकेंगे। इसलिए उन लोगों से आग्रह कर रहे हैं की अधिक से अधिक संख्या में हमें जिताने का प्रयास करें। जो गरीबों का काम नहीं हो रहा है वह काम में करवा कर रहूंगा। इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि उनको कुछ समझ में नहीं आता है।
यह भी देखें :
तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर दिए जा रहे बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव पहले खुद अपना मेडिकल रिपोर्ट जारी करें। उन्होंने कहा की तेजस्वी यादव कोई आंदोलन के नेता नहीं है कभी भी आंदोलन नहीं किए हैं। इसीलिए बजट के बारे में कुछ भी समझ में नहीं आता है यह काम करने वाले नहीं है। तेजस्वी एक समूह के नेता है, इसीलिए इधर-उधर की बात करते हैं। जितना बिहार को विशेष राज्य के दर्जा में मिलना चाहिए था उतना इस बजट में मिला है। केंद्र सरकार बिहार का विशेष रूप से ध्यान दिया गया है। 2047 भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में देखना है। इसी को लिए 2025 का बजट काफी महत्वपूर्ण है।
यह भी पढ़े : Breaking : अभी-अभी जीतनराम मांझी के आवास पर पहुंचे नीतीश कुमार
गौरव सिन्हा की रिपोर्ट