भोजपुर : Jewellery Store targeted Again – कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर बाजार के समीप शर्मा ज्वेलर्स जमालपुर नारायणपुर दुकान में चार हथियारबंद अपराधी लूट के नियत से घुसे। यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है। हालांकि दुकानदार के सूझबूझ से लाखों रुपए का सोने के गहने लूटने से बच गए। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस जमालपुर बाजार स्थित घटनास्थल पर पहुंची और आरा-छपरा हाईवे को बंद कर दिया।
Jewellery Store targeted Again :
भुक्त भोगी कोईलवर थाना क्षेत्र के पचरुखिया कला गांव निवासी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि चार अपराधी दुकान में घुसे थे।हथियार के बल पर सोने चांदी के ज्वेलर्स को बैग में रख लिया। इससे पहले दुकान में मौजूद स्टाफ दूसरे गेट से निकल जाने लगा। इस बीच सभी अपराधी लुट के बैग छोड़ फरार हो गए। घटना को लेकर दुकानदार ने कोईलवर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकि दर्ज कराया है।
यह भी देखें :
Jewellery Store targeted Again :
थाना अध्यक्ष नरोत्तम चंद्र ने रविवार की देर शाम आठ के करीब घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसारमे चार घुसे थे। सभी के चेहरे पर नकाब बांधा हुआ था। बैग में गहना को रख लिया था लेकिन दुकानदार के लड़का के सुझबूझ के कारण अपराधी बैग छोड़कर फरार हो गए। बता दें कि सीसीटीवी फुटेज में पूरे घटनाक्रम को देखा जा सकता है।
यह भी पढ़े : हुंडी कारोबारी से हथियार के बल पर लाखों की लूट
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट