सासाराम : बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार आज यानी सोमवार को रोहतास जिला के डेहरी पहुंचे। उन्होंने बालू लदे ट्रक से खराब हो रही है ग्रामीण सड़क लेकर कहा कि इस पर संबंधित विभाग के मंत्री को ध्यान आकृष्ट कराएंगे और जो भी होगा उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों की सड़कें हमारे विभाग से संबंधित नहीं है। ऐसे में जो विभाग है उसके माध्यम से जल्द ही इस पर कार्रवाई होगी। बता दें कि डेहरी के इलाके में ओवरलोड बालू के कारण ग्रामीण सड़के बर्बाद हो रही है। स्थानीय लोगों ने इसके बारे में मंत्री को अवगत कराया। बता दें कि जदयू कार्यकर्ता मोद नारायण सिंह के निधन पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण करने मंत्री श्रवण कुमार डेहरी आए हुए थे।
यह भी पढ़े : RJD नेता व पूर्व मंत्री शमीम अहमद ने छह सड़कों का किया उद्घाटन
यह भी देखें :
सलाउद्दीन की रिपोर्ट