रोहतास: रोहतास में जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में एक बुजुर्ग महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गये। सभी घायलों को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल पहुँचाया गया है जहां सभी इलाजरत हैं। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच कुछ कहासुनी हुई और फिर मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान तलवारबाजी भी की गई है।
मामले में एक पक्ष के घायल गुंजन सिंह ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने राइफल भी लहराया। घायलों की पहचान 70 वर्षीया एक महिला के साथ ही गुंजन कुमार सिंह, अरविंद कुमार, आकाश कुमार, सूबेदार सिंह के रूप में की गई। घटना की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि थाना में दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- BPSC अध्यक्ष की नियुक्ति नियमों के विरुद्ध? सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को…
रोहतास से सलाउद्दीन की रिपोर्ट
Rohtas Rohtas
Rohtas