रोहतास: रोहतास में अचानक फुटपाथी दुकानदार हड़ताल पर चले गए जिससे आमजन को परेशानी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि शहर के पुराने बस अड्डा को नगर निगम में वेंडर जोन में विकसित किया गया है जहां सभी फुटपाथी दुकानदारों को शिफ्ट करने के लिए कहा गया है।
फुटपाथी दुकानदार नगर निगम के वेंडर जोन में दुकान शिफ्ट करने का विरोध कर रहे हैं और दुकानदारों का कहना है कि उस जगह पर ग्राहक नहीं आते हैं ऐसे में वहां दिन भर बैठने के बावजूद बिक्री नहीं होती है। वे लोग जब सड़क किनारे सामान बेचने के लिए दुकान लगाते हैं तो उन्हें पुलिस और नगर निगम के अधिकारी खदेड़ देते हैं। इस वजह से उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
फुटपाथी दुकानदारों ने कहा कि इस स्थिति में अब रोहतास के फुटपाथी दुकानदार आंदोलन करेंगे। इसी वजह से मंगलवार को फुटपाथी दुकानदार हड़ताल पर चले गए हैं और उन लोगों ने अपना अपना दुकान बंद कर दिया है। फुटपाथी दुकानदारों के समर्थन में सब्जी, फल, मछली और मांस दुकानदारों ने भी अपनी दुकान बंद कर दी है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Rohtas में दो पक्षों के बीच मारपीट में एक बुजुर्ग महिला समेत 5 जख्मी, हुई तलवारबाजी भी…
रोहतास से सलाउद्दीन की रिपोर्ट
Rohtas Rohtas
Rohtas