Giridih: पचंबा थाना क्षेत्र के पेठियाटांड में मंगलवार की सुबह नाली में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान विकास उर्फ संजय मल्ला के रूप में हुई है।
Highlights
Giridih: नाली में मिला लापता व्यक्ति का शव
बताया जा रहा है कि मृतक पचंबा थाना इलाके के परसाटांड का निवासी था। जानकारी के अनुसार, कुछ लोग जब सुबह वहां से गुजर रहे थे, तो उनकी नजर नाली में पड़े शव पर पड़ी। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
Giridih: पत्नी ने दर्ज कराई थी लापता होने की शिकायत
बताया जा रहा है कि परिजनों ने पचंबा थाना में चार दिन पहले व्यक्ति के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। वहीं इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नमन नवनीत की रिपोर्ट