Jamshedpur Murder : जमशेदपुर के गोविंदपुर थीम पार्क में एक युवक की तेज धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। मृत युवक की पहचान जयप्रकाश धर के रुप में हुई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की तहकीकात में जुट गई।
ये भी पढ़ें- Breaking : सीएम हेमंत सोरेन से प्रधान मुख्य वन संरक्षक और मुख्य वन संरक्षक ने की मुलाकात…
Jamshedpur Murder : शव के पास से एक टॉर्च और ताला बरामद
घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। शव के पास से पुलिस ने एक टॉर्च और ताला भी बरामद किया है। शव देखने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के शव के कई हिस्सो में जख्म में निशान भी मिले हैं। पूरा मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र के थीम पार्क का बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Ranchi Breaking : नगड़ी टोल प्लाजा के पास बड़ा हादसा, खंभा गिरा ऑटो पर, इतने लोगों की मौत…
बीती रात को घर से निकला था मृतक
मृतक के परिजनों ने के माने तो जयप्रकाश बीती रात को कुछ काम बोलकर घर से निकला था जिसके बाद वह फिर वापस नहीं आया। सुबह पुलिस ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। हालांकि युवक की हत्या क्यों और किसने की पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हत्यारों के खिलाफ कुछ सुराग मिल जाए।
ये भी पढ़ें- Ranchi में सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज, जाने क्या है पूरा मामला…