सिवान : शहर के सराय ओपी थाना इलाके के तरवारा मोड़ पर SBI बैंक के सामने बेख़ौफ़ अपराधियों ने कार का शीशा तोड़कर 4 लाख 97 हज़ार रुपये से भरा बैग चुरा लिया. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस अब छानबीन में जुट गयी है. सराय ओपी थानाध्यक्ष तनवीर आलम ने बताया कि कार का शीशा तोड़कर चोरी हुई है. छानबीन की जा रही है, जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
CSP संचालक अपनी कार में सवार होकर सिवान शहर के सराय ओपी थाना इलाके के तरवारा मोड़ पर स्थित SBI के ADB ब्रांच में अपने CSP के लिए पैसा निकालने पहुँचे थे. पैसा निकालकर झोले में SBI ब्रांच के सामने सड़क पर अपनी कार में पैसा रखने के बाद किसी दुसरे दुकान चले गये. इसी दौरान अज्ञात चोरों ने कार का शीशा तोड़कर 4 लाख 97 हज़ार रुपये से भरा बैग चोरी कर फरार हो गए.
रिपोर्ट : विजय


