गया : गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के चुलीहारा गांव में बेलागंज के जदयू के प्रखंड महासचिव महेश मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दिया है। हत्या का आरोप चंचल मिश्रा और उनके आधा दर्जन लोगों पर लगा है। बता दें कि चंचल मिश्रा के पिता का भोज कार्यक्रम था जहां उन्हें भी भोज खाने का न्योता मिला था जब वह भोज खाकर वापस लौट रहे थे। तभी चंचल मिश्रा और उनके साथ रहे आधा दर्जन लोगों ने उसे घेर लिया और मारपीट किया। जिसके बाद चंचल मिश्रा और उनके साथियों ने उन्हें गोली मार दिया, जहां घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई।
वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जहां तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य अपराधी फरार है। जिसमें मुख्य अभियुक्त चंचल भी फरार बताया जाता है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है। हत्या के कारण पुराने चुनाव में विवाद होना का कारण बताया जाता है।
यह भी पढ़े : हिंसक झड़प फायरिंग मामला : रेल SP ने कहा- अबतक 4 की हुई गिरफ्तारी
यह भी देखें :
आशीष कुमार की रिपोर्ट