Tuesday, August 5, 2025

Related Posts

ड्रम में डूबने से मौत के बाद SP का बड़ा एक्शन, माफिया पर चलेगा हत्या का मुकदमा

मोतिहारी : मोतिहारी के सुगौली में चार साल के बच्चे की देसी शराब के ड्रम में डूबने से मौत के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने कड़ा एक्शन लिया है। एसपी ने सुगौली थाने को इस मामले में माफिया को चिन्हित कर हत्या का मुकदमा चलाने का आदेश देते हुए जांच कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है। बता दें कि सुगौली इलाके में काफी संख्या में शराब माफिया सीकरहराना नदी के किनारे शराब का कारोबार करते हैं।

मोतिहारी पुलिस लगातार शराब करबारी को पकड़ भी रही है। कल यानी पांच फरवरी को सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान एक चार वर्षीय बच्चे की देसी शराब में उपयोग होने वाले ड्रम में डूबने से मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस महकमा में हलचल मच गई है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि शराब माफिया किसी भी हालत में बच नहीं पाएंगे। सुगौली में बड़ा हादसा हुआ है, हम सभी मर्माहट हैं। शराब माफिया को चिन्हित कर लिया गया है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी और स्पीडी ट्रायल चलाकर उसे सजा दिलाई जाएगी।

यह भी देखें :

पुणे पुलिस के द्वारा वार्षिक अभ्यास की शुरुआत हुई

मोतीहारी पुलिस का वर्षों से बंद पड़े फायरिंग रेंज को अतिक्रमण मुक्त करते हुए पुणे पुलिस के द्वारा वार्षिक अभ्यास की शुरुआत की गई। मोतिहारी के जिलाधिकारी आवास के ठीक पीछे अंग्रेजों के जमाने से बने फायरिंग रेंज को भू-माफिया और अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कर लिया था। स्पेसिमेन प्रभाव के निर्देश के बाद लगातार साफ-सफाई करने उसको अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की गई। इसके बाद अब फायरिंग रेंज में पुलिसकर्मियों के द्वारा अभ्यास किया गया। वहीं नगर निगम के द्वारा पूरे फायरिंग रेंज परिसर को घेराबंदी की जाएगी ताकि पुणे कोई व्यक्ति और माफियाओं के द्वारा अतिक्रमण न किया जाए।

पुणे पुलिस के द्वारा वार्षिक अभ्यास की शुरुआत हुई

यह भी पढ़े : अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान मोतिहारी पुलिस व दुकानदारों के बीच जमकर हंगामा

सोहराब आलम की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe