Giridih : गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मंगरोडीह पंचायत के पाठकहीर गांव में बीती रात एक गोविन्द जेनरल स्टोर नामक किराना दुकान में भीषण आग लग गयी। अगलगी की इस घटना में भुक्तभोगी को साढ़े छः लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। हालांकि भुक्तभोगी को मामले कि जानकारी देर रात आस पास के ग्रामीण ने फोन कर दी।
ये भी पढ़ें- Ranchi Double Murder केस का सनसनीखेज खुलासा, एके-47 हथियार के साथ इतने आरोपी गिरफ्तार…
Giridih : दुकान का छत विस्फोट के बाद टूटा
आस पड़ोस के लोगों को दुकान में हुए तेज आवाज़ के बाद घर से बाहर निकले तो देखा कि गोविन्द जेनरल स्टोर में आग लगी हुई है, तो लोगों द्वारा गोविन्द को फोन कर बताया। दुकानदार गोविन्द कुमार जब अपने दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान का सारा सामान जलकर राख़ हो चूका था और दुकान का छत विस्फोट के बाद टुटा हुआ था और दुकान में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख़ हो चूका था।
ये भी पढ़ें- Giridih : पेड़ से लटका मिला 11वीं के छात्र का शव, छात्रों ने फिर कर दिया…
इस घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इधर भुक्तभोगी गोविन्द कुमार ने अज्ञात लोगों पर दुकान में आग लगाने का आरोप लगाया है। बताया कि दुकान में राशन का सामान समेत नया डीप फ्रिजर समेत अन्य कई सामान थे जो पूरी तरह जलकर राख़ हो गया है।
गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट–