जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सेरेंगबेड़ा बस्ती के छह युवकों पर दबंग युवकों ने बुधवार की देर शाम बोलेरो गाड़ी चढ़ा दी. सभी घायलों की हालत गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है. घायलों में जयराम कर्मकार, रोहित लोहरा, मुन्ना लोहरा, बादल लोहरा और रवि लोहरा शामिल हैं. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने गोविंदपुर में सड़क जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. आक्रोशित लोगों ने भोला बगान मोड़ पर टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस मामले में एक एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस घटना को भूमाफिया ने अंजाम दिया है. घटना के बारे में सेरेंगबेड़ा बस्ती के लोगों ने बताया कि तीन दिन पूर्व ही श्मशान की घेराबंदी की गयी थी. घेराबंदी के ठीक बगल में ही भोला बगान में भाजपा नेता प्रदीप रहते हैं. उसने ही तीन बोलेरो गाड़ी में अपने गुर्गों को मौके पर भेजकर छह युवकों को कुचलवा दिया.
रिपोर्ट : लाला जबीं


