Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

वीरपुर से जल्द उड़ान भरेंगे 20 सीटर विमान, 52 करोड़ की लागत से हो रहा है जीर्णोद्धार

सुपौल : बिहार के पुराने हवाई अड्डों में शुमार वीरपुर का हवाई अड्डा अब घरेलू उड़ान के लिए तैयार हो रहा है। आज ही सुपौल जिले के जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने वीरपुर हवाई अड्डे का निरीक्षण किया और लगभग 52 करोड़ रुपए की लागत से किए जा रहे हैं कार्यों का निरीक्षण भी किया। डीएम कुमार ने बताया कि फिलहाल 4.75 करोड़ रुपए की लागत से जहां नए रनवे का निर्माण पूरा किया गया है। वहीं 1200 मीटर लंबे रनवे को अब तीन किलोमीटर लंबा किया जाएगा। इसके लिए जहां 88 एकड़ जमीन खरीदने होंगे। वहीं उसके लिए बिहार सरकार ने 47 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध करवाने का फैसला ले लिया है।

डीएम कौशल कुमार ने आगे बताया कि बीरपुर में बनने वाले फिजिकल मॉडलिंग सेंटर के प्रतिस्थापित हो जाने से कई राज्यों से गुजरने वाली नदियों के रिसर्च का काम बीरपुर में होगा और कई राज्यों की निर्भरता सिर्फ और सिर्फ वीरपुर पर बनी रहेगी। यह कारण है कि बीरपुर में एक बेहतर हवाई अड्डे की आवश्यकता महसूस की गई और उसके निर्माण पर सरकार खर्च भी कर रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में वीरपुर राष्ट्रीय पटल पर अपनी अलग पहचान बनाएगा।

यह भी पढ़े : DM के खिलाफ सांसद सुदामा प्रसाद ने लोकसभा अध्यक्ष व संसदीय मंत्री से की शिकायत, कार्रवाई का किया मांग

यह भी देखें :

ओपी राजू की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...