डिजिटल डेस्क : यूपी के बरेली में मांझा बनाने वाली फैक्ट्री में हुए धमाके में 3 की मौत। यूपी के बरेली के बाकरगंज में शुक्रवार को सुबह मांझा कारखाने में तेज धमाका हो गया। घटना में 3 लोगों की मौत हो गई।
बताया गया है कि गंधक और पोटाश पीसते वक्त धमाका हुआ है। धमाका इतना तेज था कि पूरा इलाका दहल गया। धमाके की आवाज तीन किलोमीटर तक सुनी गई। शवों के चीथड़े उड़ गए।
धमाके में फैक्ट्री मालिक की भी गई जान…
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बरेली के किला थाना क्षेत्र में बाकरगंज खड्ड इलाके की घनी आबादी में फैक्ट्री चल रही थी। बाकरगंज की तंग गली में स्थित मांझा कारखाने में तेज धमाका हुआ, जिससे कारखाना मालिक समेत 3 लोगों की मौत हो गई।
जब फैक्ट्री में मांझा बनाने के लिए गंधक, पोटाश और कांच को मिलाया जा रहा था, तब जोरदार विस्फोट हो गया। फैक्ट्री मालिक और एक कारीगर की मौके पर मौत हो गई जबकि एक अन्य श्रमिक की अस्पताल में इलाज के दौरान जान चली गई।
धमाका इतना तेज था कि पूरा इलाका दहल गया। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। इलाके में दहशत फैल गई।
![बरेली के बाकरगंज में धमाके के बाद मौके पर जुटे लोग।](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/02/%E0%A4%AC%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%B2%E0%A5%80-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%A7%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%A6-%E0%A4%AE%E0%A5%8C%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%9C%E0%A5%81%E0%A4%9F%E0%A5%87-%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%A4.jpg?resize=482%2C282&ssl=1)
बरेली की तंग गली में हुए धमाके के बाद से दहशत में हैं लोग…
बरेली के बाकरगंज की तंग गली में स्थित मांझा कारखाने में तेज धमाके में 3 की मौत की इस घटना से स्थानीय लोग दहशत में हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाकरगंज में अतीक रजा खां का मकान है। वह मकान के पिछले हिस्से में मांझा बनाने का कारखाना चला रहे थे।
![बरेली के बाकरगंज में धमाके बाद जुटी भीड़।](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/02/%E0%A4%AC%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%B2%E0%A5%80-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%A7%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%A6-%E0%A4%9C%E0%A5%81%E0%A4%9F%E0%A5%80-%E0%A4%AD%E0%A5%80%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A5%A4.jpg?resize=577%2C337&ssl=1)
शुक्रवार को सुबह मांझा बनाते समय तेज धमाका हो गया। घटना में अतीक और मांझा कारीगर फैजान की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा कारीगर सरताज गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया।
![बरेली के हादसा स्थल पर पीड़ितों के परिजन।](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/02/%E0%A4%AC%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%B2%E0%A5%80-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A4%B8%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%B2-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%AA%E0%A5%80%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A4%BF%E0%A4%A4%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A4%A8%E0%A5%A4.jpg?resize=486%2C278&ssl=1)
बरेली के बाकरगंज में 8 साल पहले भी हुई थी ऐसी ही घटना…
बताया जा रहा है कि इस इलाके में आठ साल पहले भी इसी तरह की घटना हुई थी। मौके पर पहुंचे सीओ टू संदीप कुमार सिंह ने बताया कि –‘पुलिस को सूचना मिली थी कि मकान में सिलिंडर फटा है, लेकिन जांच में सिलिंडर फटने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। मकान में मांझा बनाया जा रहा था।
![बरेली में धमाके की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस।](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/02/%E0%A4%AC%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%B2%E0%A5%80-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%A7%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%B8%E0%A5%82%E0%A4%9A%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%AE%E0%A5%8C%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%AA%E0%A4%B9%E0%A5%81%E0%A4%82%E0%A4%9A%E0%A5%80-%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%B8%E0%A5%A4.jpg?resize=473%2C277&ssl=1)
…जांच में यह भी पता चला है कि ये लोग गंधक और पोटाश को पीसकर एक मिश्रण बनाते थे, जो मांझे के ऊपर चढ़ाते थे। इसी प्रक्रिया के दौरान धमाका हुआ है।
…यह हादसा उस समय हुआ जब फैक्ट्री में मांझा बनाने के लिए गंधक, पोटाश और कांच को मिलाया जा रहा था। इस हादसे में फैक्ट्री मालिक 45 वर्षीय अतीक रजा खां और कारीगर 25 वर्षीय फैजान की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। 20 साल के घायल सरताज की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।’
वहीं, डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी अनुराग आर्य ने घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना किया।