Ramgarh : रामगढ़ जिले के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 7 पोचरा में झारखंड भुईयां समाज विकास समिति की एक बैठक आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता सुनील भुईया व संचालन गंगाराम भुईया ने किया. बैठक में अतिथियों के रूप में झारखंड भुईयां समाज के जिला अध्यक्ष आजाद भुईयां, जिला सचिव गोविंदराम भुईयां, जिला कोषाध्यक्ष गरीबा भुईयां उपस्थित थे। सभी ने भुईया समाज के सामाजिक राजनीतिक शैक्षिक विषय पर चर्चा की.
Ramgarh : संगठन मजबूत कैसे हो इस पर ध्यान देना होगा
अवसर पर अपने संबोधन में आजाद भुईयां ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए सबसे पहले शिक्षा पर बल देना होगा. नशापान त्याग करना, अंधविश्वास को मिटाना, एकता बनाकर संगठन मजबूत कैसे हो इस पर ध्यान देना होगा. तभी हमारा समाज का विकास हो पाएगा. अंत में वार्ड कमेटी पुरुष व महिला समिति का गठन किया गया. साथ ही आगामी 24 फरवरी को अरगड्डा में माता शबरी जयंती समारोह आयोजन को सफल बनाने के लिए निर्णय व आह्वान किया गया।
बैठक में जगन्नाथ भुईयां, अर्जुन भुईयां, प्रेम भुईयां, तुलसी भुईयां, संजय भुईयां, भोला भुईयां, विनोद भुईयां, टिंकू भुईयां, प्रयाग भुईयां, रोहित भुईयां, रवि भुईयां, शिवम राम, छोटू भुईयां, सोनी देवी, पूनम देवी, सुनीता देवी, प्रिया देवी, मुनिया देवी, पार्वती देवी, पायल, राजेंद्र भुईयां, अभिषेक भुईयां समेत दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित थे।
रविकांत की रिपोर्ट–