पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव में एनडीए ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए 27 वर्षों बाद सरकार में वापसी की है। एनडीए की जीत के बाद एनडीए खेमे में ख़ुशी और हर्ष का माहौल है। एनडीए के नेता लगातार दिल्ली विधानसभा को सिर्फ झांकी बता रहे हैं क्योंकि इसी वर्ष बिहार में भी चुनाव होना है। इसी कड़ी में जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
संजय झा ने कहा कि बिहार में भी एनडीए की बड़ी जीत होगी और राज्य में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव के दौरान जब हम दिल्ली की गलियों में घुमे तो मैंने देखा कि 70 प्रतिशत जगह स्लम बन गया है। दिल्ली के इन जगहों से बिहार के गांव अच्छे हैं। दिल्ली में 40 प्रतिशत वोटर पूर्वांचल के हैं और अरविन्द केजरीवाल ने जो बयान दिया था उसकी वजह से आप की सरकार चली गई।
लोग जानते हैं कि जहां भी डबल इंजन वाली एनडीए की सरकार बनती है वहां विकास की गति बढ़ जाती है। अब दिल्ली के लोग भी असली विकास से रूबरू होंगे। बिहार में भी नीतीश कुमार के आने के बाद परिवर्तन हुआ। बिहार में एक बार फिर पहले ही यह सिग्नल मिल गया है, लोकसभा चुनाव और उपचुनाव में जनता ने बता दिया है कि बिहार की जनता क्या चाहती है। दिल्ली तो बस झांकी है अभी बिहार बांकी है। इस बार केंद्रीय बजट में बिहार पर विशेष ध्यान दिया गया है। बिहार की जनता विकास के मायने समझते हैं और एक बार फिर बिहार में बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- WJAI संवाद: सूचना और समाचार में अंतर, प्रो द्विवेदी ने कहा ‘हर तरफ डिजिटल का डंका लेकिन…’
Double Engine Double Engine Double Engine Double Engine