Ranchi : झारखंड में शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर है। राज्य में बहुत जल्द शराब (IMFL)की कीमत में भारी इजाफा होने वाला है। जिसके बाद शराब की कीमतों में पांच प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है। जिसके बाद शराब की कीमतों में एक से 100 रुपए तक की वृद्धि हो सकती है।
Ranchi : शराब (IMFL) का खुदरा व्यापार पर निजी हाथो में
दरअसल बात ऐसी है कि राज्य सरकार नई शराब उत्पाद नीति लागू करने वाली है। इसको लेकर अब राज्य सरकार शराब के खुदरा व्यापार का जिम्मा निजी हाथों में सौंपने की तैयारी में जुट गई है। पहले शराब का झारखंड बिवरेज कॉरपोरेशन (जेएसबीसीएल) करती थी। अब जेएसबीसीएल राज्य में शराब का सिर्फ थोक कारोबार करेगी।
ये भी पढ़ें- Ganja Smuggling : सरेआम गांजा बेचते शख्स गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा बरामद…
1 मार्च से खुदरा शराब (IMFL) की बिक्री अब राज्य सरकार नहीं करेगी। अब इसका संचालन निजी व्यापारियों के हाथों में होने वाली है। 1 मार्च से राज्य में खुदरा शराब की बिक्री अब निजी व्यापारी करने वाले हैं। नई उत्पाद नीति के तहत अब निजी व्यापारियों के अलावा सरकार मॉल और डिपार्टमेंटल स्टोर्स में भी शराब बेचने की तैयारी कर रही है।