जनार्दन सिंह की रिपोर्ट
प्रयागराज : महाकुंभ में श्रद्धालुओं के अभूतपूर्व सैलाब से महाजाम में फंसे लोगों की मदद को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने संभाली कमान। महाकुंभ में श्रद्धालुओं के अभूतपूर्व सैलाब से महाजाम में फंसे लोगों की मदद को सोमवार को व्यवस्थाओं को तार-तार होने की हालत में पहुंचता देख भाजपा ने भी अपने कार्यकर्ताओं की मशीनरी को पूरी तरह से मैदान में श्रद्धालुओं-तीर्थयात्रियों की हरसंभव मदद के उतार दिया है।
इसमें उत्तर प्रदेश के साथ ही प्रयागराज से सटे मध्य प्रदेश में भी भाजपा कार्यकर्ताओं की तत्काल व्यापक जनहित में फील्ड में उतरकर आस्था और श्रद्धा में सराबोर श्रद्धालुओं के उफान को हर प्रकार की मदद देकर संभालने को कहा गया है।
महाकुंभ 2025 के मेला रूट पर लगातार कई किलोमीटर तक लग रहे ट्रैफिक जाम को देखते हुए भाजपा के केंद्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष सामने आए हैं। बीएल संतोष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से जाम में फंसे लोगों तक भोजन-पानी पहुंचाने की बात कही है।
अभूतपूर्व जाम में फंसे लोगों की मदद में जुटे भाजपाई…
महाकुंभ 2025 में 10 फरवरी सोमवार को राष्ट्रपति और उत्तराखंड के CM के सपरिवार स्नान एवं इस दौरान राज्यपाल, CM Yogi आदित्यनाथ के साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की भी मौजूदगी रही लेकिन मेला प्रबंधन एवं व्यव्स्थापन में जुटा पुलिस-प्रशासनिक तंत्र पूरे समय इसी पर फोकस किए हुए है कि श्रद्धालुओं की भीड़ का मूवमेंट फ्रीक्वेंट बना रहे। इसके लिए संगम क्षेत्र से लेकर पूरे मेलाक्षेत्र में लगातार काम जारी है।
ऐसे में लोगों के मोबाइल की बैटरी जवाब दे रही है और भूख-प्यास मिटाने में भी खासी परेशानी आ रही है। लगातार पैदल आगे बढ़ते रहने के क्रम में अपनों के साथ बने रहने एवं गंतव्य तक के लिए सुरक्षित वापसी की चिंता हर किसी के चेहरे पर देखी जा रही है। सड़कों पर कतारों में फंसे वाहनों के काफिले अलग चिंता का सबब बने हुए हैं और उसमें सवार श्रद्धालुओं का भी हाल बुरा है।
इन श्रद्धालुओं की मदद एवं भीड़ प्रबंधन में जुटे पुलिस- प्रशासनिक स्टाफ भी कड़ी धूप में लगातार हालात नियंत्रित रखने की मशक्कत में जुटे हैं। कुल मिलाकर गाड़ियों की लंबी कतारें, घंटों का इंतजार… महाकुंभ नगर के आसपास के इलाकों में देशभर से आ रहे लोगों के लिए ये आम बात है।
महाकुंभ नगर को जाने वाले रास्तों पर भारी ट्रैफिक जाम से बने हालात को देखते हुए के संगठन मंत्री बीएल संतोष ने अपने कार्यकर्ताओं से मदद की अपील की तो तुरंत उसका जमीनी स्तर पर असर होता भी दिखा है। इसके बाद प्रयागराज से सीधे जुड़े जिलों वाराणसी, प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, भदोही, मिर्जापुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, मिर्जापुर, चित्रकूट आदि में भाजपा एवं इसके अनुषांगिक संगठनों के लोग श्रद्धालुओं की मदद को अपने-अपने यहां सड़कों पर उतरे हैं।
भाजपा नेतृत्व के अपील पर यूपी में श्रद्धालुओं की मदद को बढ़े हाथ…
भाजपा के केंद्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इस बाबत भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की है। अपने संदेश में भाजपा के केंद्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने कहा कि – ‘पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर कार्यकर्ता सड़कों पर ट्रैफिक मैनेजमेंट, कुंभ यात्रियों को खाना और मेडिकल से जुड़ी चीजें उपलब्ध कराने में प्रशासन की सहायता करें।’
बीएल संतोष के ट्वीट के बाद से यूपी भाजपा एक्शन में भी नजर आ रही है। वाराणसी, प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, भदोही, मिर्जापुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, मिर्जापुर, चित्रकूट आदि में भयंकर जाम के झाम में फंसे तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं की मदद को उनके काफिले तक पेयजल और अल्पाहार लेकर पहुंचने लगे हैं।
भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से मिले संकेत के बाद भाजपा के यूपी के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि – ‘कार्यकर्ता, फंसे श्रृद्धालुओं को भोजन-पानी आदि की सहायता पहुंचाएं। पार्टी कार्यालय से लगभग 10 जिलों के जिलाध्यक्षों, नेताओं को निर्देश भेजा जा रहा है, ताकि फंसे यात्रियों को तत्काल सहायता मिल सके।’
लगे हाथ मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपने क्षेत्रों से होकर महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं की हर संभव मदद करें। वीडी शर्मा ने कहा कि – ‘सभी कार्यकर्ता बंधुओं से आग्रह है कि आपके क्षेत्र से होकर महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं की मदद करें। उनके भोजन और जरूरत पड़े तो ठहरने की व्यवस्था भी करें। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो, इसका विशेष ध्यान रखें।’
अखिलेश यादव बोले – मुख्यमंत्री नाकाम…, उपमुख्यमंत्री और मंत्रीगण भी नदारद…
महाकुंभ 2025 के दौरान माघी पूर्णिमा से ऐन पहले सोमवार को ही प्रयागराज में लगातार तीसरे दिन भयंकर जाम की बनी स्थिति में फंसे श्रद्धालुओं की सैलाब वाले हालत पर यूपी की सत्तारूढ़ Yogi आदित्यनाथ सरकार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आड़े हाथ लिया है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि –‘…लोग परेशान हैं, बेचैन हैं और कोई जिम्मेदार मंत्री या व्यक्ति नहीं दिख रहा है। प्रयागराज में जाम की वजह से न तो खाने-पीने के लिए खाद्यान्न और सब्जी-मसाले उपलब्ध हो पा रहे हैं और न ही दवाई, पेट्रोल-डीजल। इससे प्रयागराज तथा महाकुंभ परिसर व प्रयागराज आने-जाने वाले मार्गों पर फंसे करोड़ों भूखे-प्यासे, थके-हारे श्रद्धालुओं की हालत हर घंटे बद से बदतर होती जा रही है। ये एक अति गंभीर स्थिति है।
…जैसे राज्यों में संवैधानिक तंत्र फेल (नाकाम) हो जाने पर कमान किसी और को दे दी जाती है वैसे ही महाकुंभ में अव्यवस्थाओं का अंबार देखते हुए किस योग्य व्यक्ति को शासन की कमान दे दी जाए। अयोग्य लोग झूठा प्रचार कर सकते हैं, सच्ची व्यवस्था नहीं।
…श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन की बैटरी खत्म हो गयी है, जिससे उनका अपने लोगों से संपर्क टूट गया है। संपर्क तथा सूचना के अभाव में लोगों में बेचैनी बढ़ गयी है। हालात पर काबू पाने के लिए कोई जिम्मेदार मंत्री या व्यक्ति नहीं दिखाई दे रहा है।
…मुख्यमंत्री तो पूरी तरह से नाकाम साबित हो ही चुके हैं। …साथ ही प्रयागराज से संबंधित उपमुख्यमंत्री और कई जाने-माने मंत्रीगण नदारद हैं। …जिन्हें जनता के बीच होना चाहिए था वो घरों में बैठे हैं। …जो सिपाही, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी या सफाईकर्मी दिनरात निष्ठापूर्वक भूखे-प्यासे डटे हैं, उनके भोजन पानी की कोई व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही है। अधिकारी कमरों में बैठकर आदेश तो दे रहे हैं लेकिन जमीन पर नहीं उतर रहे हैं।
प्रयागराज के नगरवासियों को गंदगी, जाम और महंगाई के सिवा कुछ भी नहीं मिला है। सुनने में आया है कि अब भाजपाई, श्रद्धालुओं पर ही ये आरोप लगा रहे हैं कि जब पता है कि हर तरफ बद इंतजामी फैल गयी है कि तो श्रद्धालु आ ही क्यों रहे हैं।
…कोई प्रदेश में हादसे के मारे लोगों को अपने हाल पर छोड़कर दूसरे प्रदेश में समारोह में शामिल हो रहा है …कोई विदेश चला जा रहा है, श्रद्धालुओं का पुरसाहाल कोई है क्या?’