Bokaro: बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया स्थित केएस इस्पात फैक्ट्री के फर्नेस में सोमवार दोपहर तीन बजे ब्लास्ट के कारण गर्म मटेरियल से झुलसकर क्रेन ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक क्रेन ऑपरेटर 30 वर्षीय सोनू सिंह बिहार के खगड़िया जिले के भरतखंड का रहने वाला है। फैक्ट्री प्रबंधक की ओर से घटना की सूचना मृतक के पिता अशोक सिंह को दे दी गई है।
Bokaro: केएस इस्पात में फर्नेस ब्लास्ट
घटना के बाद साथी कामगारों ने फैक्ट्री का काम बंद कर मृतक के परिजनों के आने का इंतजार कर रहे हैं। साथ काम कर रहे मजदूर सुरेंद्र यादव, रंजित वर्मा, राजीव सिंह के अनुसार सभी एक साथ इंगोट बनाने वाली फैक्ट्री में काम कर रहे थे। इस कड़ी में मृतक क्रेन से फर्नेस में इंगोट बनने के लिए रॉ मटेरियल डाला। जिसमें एक पाइप भी चला गया, जब मृतक क्रेन से तैयार मटेरियल को निकाल रहा था, तो बंद पाइप के कारण फर्नेस में ब्लास्ट हुआ। जिसके कारण फर्नेस का गर्म मटेरियल क्रेन तक आ गया। घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि वह ना तो भाग पाया, ना साथ काम करने वाले साथी उसे बचा पाए।
Bokaro: झुलसकर क्रेन ऑपरेटर की मौत
क्रेन में ही वह मटेरियल के साथ चिपक गया। इससे झुलसकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इधर, बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि परिजन रास्ते में है। उनके बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
चुमन कुमार की रिपोर्ट
Highlights