जमशेदपुर: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले देशव्यापी बैंक हड़ताल दूसरे दिन भी जारी है. दूसरे दिन कर्मचारियों ने बिष्टुपुर स्टेट बैंक से रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. इस हड़ताल में बैंक रेलवे तथा अन्य कर्मचारी भी हड़ताल पर हैं. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक एंप्लाइज यूनियन के स्थानीय अध्यक्ष रिंटू रजक ने कहा की हड़ताल शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी है. हम अपनी वेतन कटा कर आम लोगों के लिए अपनी वेतन कटा कर हड़ताल कर रहे हैं, ताकि आम आदमी का बैंक में पैसा सुरक्षित रहे. अगर बैंक प्राइवेट हाथों में चला जाता है, तो नीरव मोदी, विजय माल्या जैसे लोग पैसा लेकर भाग जाएंगे. आम आदमी की जिंदगी भर की कमाई खत्म हो जाएगी. वैसे 2 दिनों की हड़ताल से पूरे कोल्हान में लगभग 24 सौ करोड़ नुकसान होने वाला है क्योंकि क्लीयरिंग चेक रुक जाएंगे सरकारी चेक रुक जाएंगे. एनईएफटी चैट में बाधा होगी, इनकम टैक्स के चेक्स रुक जाएंगे. हड़ताल पर बैठे बैंक, बैंकिंग अधिनियम में संशोधन करने का सरकार के प्रयास का विरोध पर सड़क पर उतरे हैं. अन्य विभाग से भी लोग आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे हैं, उनका कहना है कि सरकार देश के बैंकों का संशोधन और निजीकरण के खिलाफ यह हड़ताल किया जा रहा है.
वहीं कर्मचारियों का साफ कहना है कि मोदी सरकार जिस तरीके से सरकारी संपत्तियों को निजी हांथ में दे रही है. इसी मुद्दे को लेकर बैंककर्मी सहित अन्य कई सार्वजनिक सेवा से जुड़े उपक्रम के कर्मचारी नीति का विरोध कर रहे हैं.
रिपोर्ट- लाला जबीं