पटना : टूट जाएगा INDIA गठबंधन – लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में जो इंडिया गठबंधन या महागठबंधन है वह विधानसभा चुनाव से पहले टूट जाएगा। उसके घटक दल एनडीए में शामिल होंगे और जो बचेंगे उनके बीच आपसी खींचतान होगा। चुनाव में उनका सुपड़ा साफ हो जाएगा। एनडीए 225 सीटों के साथ पूरी तरीके से सत्ता में आएगी।
टूट जाएगा INDIA गठबंधन – सांसद राजेश वर्मा
राजेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली में हमारी पार्टी हारी जरूर है लेकिन हमने 50 हजार से ज्यादा वोट लाया है। हमारा संगठन आगे और मजबूत होगा। सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने पर कहा कि बिल्कुल सही बात है। जो युवा सकारात्मक राजनीति के साथ आएंगे या आना चाहते हैं उनका स्वागत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन बिखर चुका है और अब उसके कई घटक दल उनसे निकलने वाले हैं।
यह भी देखें :
टूट जाएगा INDIA गठबंधन :
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थियों का फिर समर्थन कर दिया है। सांसद ने कहा कि उनसे बातचीत करनी चाहिए, निश्चित तौर पर सरकार और बीपीएससी उनसे बातचीत करनी चाहिए। विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर हमलोग वैसे तो सभी सीटों पर तैयारी कर रहे हैं लेकिन घटक दल में जो फैसला होगा उसे हमलोग मानेंगे।
यह भी पढ़े : प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री आज औरंगाबाद को स्कूल व अस्पताल समेत देंगे कई सौगात
विवेक रंजन की रिपोर्ट