Highlights
Dhanbad: जिले के भूली ओपी क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके पास से तीन चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं। पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ये दोनों आरोपी लंबे समय से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
Dhanbad: चोरी की तीन बाइक बरामद
सोमवार शाम को धनबाद के वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार भूली ओपी क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान संध्या गश्ती दल प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक विजय कुमार राय ने बैरिकेडिंग लगाकर जांच शुरू की। करीब रात 7 बजे झारखंड मोड़ की ओर से आ रही एक ब्लू कलर की बिना नंबर प्लेट वाली हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल को देखकर पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार युवकों ने भागने की कोशिश की। गश्ती दल ने तुरंत पीछा कर झारखंड मोड़ के पास उन्हें पकड़ लिया।
Dhanbad: दो शातिर चोर गिरफ्तार
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पहले गाड़ी अपने दोस्त की बतायी, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई तो फरीद खान और मेराज ने बताया कि नंबर प्लेट बदलकर इस्तेमाल किया जा रहा था। दो मोटरसाइकिल एक महीने पहले सरायढेला और पांडरपल्ला से चोरी की गयी थी।
अनिल पांडेय की रिपोर्ट