पटना : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर जदयू के एमएलसी व पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि लालू यादव भ्रम में मत रहिए, 2025 में फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। बता दें कि थोड़ी देर पहले लालू यादव ने कहा कि हम लोगों के रहते बिहार में भाजपा कैसे सरकार बना लेगी।
225 सीट जीतेगी NDA गठबंधन – JDU MLC नीरज कुमार
उस पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव 2025 में बिहार की जनता ने यह मन बना लिया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन को 225 से अधिक सीटों पर जीत कर फिर से सरकार बनाएगी। आपके पुत्र व विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आपको राजनीतिक रूप से अयोग्य घोषित कर दिया है। महुआ बाग का मकान बनाया, उम्र के चौथे पड़ाव पर हैं। साथ ही साथ इतिहास इस बात का गवाह है कि 2010 में आपकी कितनी बुरी स्थिति हुई थी।
यह भी पढ़े : लालू प्रसाद यादव का बड़ा बयान, कहा- हमलोग के रहते बिहार में BJP नहीं बना सकती सरकार
यह भी देखें :
महीप राज की रिपोर्ट